शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी इकाई की साप्ताहिक बैठक सुभाष कॉलोनी में पंडित राम प्रकाश शर्मा करसैना वाले के निवास पर आयोजित हुई इस बैठक में बैठक के मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट स्थिति के रूप में पंडित बालकृष्ण मामा ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महासभा के पंडित सुरेश कुमार शर्मा ऐचवाड़ा ने सरस्वती वंदना का गीत गाया ।
मुख्य वक्ता पंडित द्वारका प्रसाद भटेले ने कहा कि परिवर्तन के नए दौर में ब्राह्मणों को संतुलित कदम बढ़ाने की जरूरत है। एकता की यात्रा में बड़ी बाधाएं आती हैं लेकिन चुनौतियों से लड़ने के लिए हम सबको विचार मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। अगर ब्राह्मण संकल्पों के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी एकता को कोई खंडित नहीं कर पायेगा। ब्राह्मण हित में हम लोग सह भागी बने, ब्राह्मण दिशाभ्रम का शिकार सदैव बनता है क्योंकि समाजों को आईना दिखाने वाला अब खुद पिछलग्गू बनता जा रहा है।
पंडित नलिन अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मणों की एकता जरूरी है उनके सामने चुनौतियां खड़ी है समाज के बहुमुखी विकास के लिए बुद्धि ,भक्ति, शक्ति , के साथ सकारात्मक सोच रखें तभी ब्राह्मण समाज का भला होगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को समर्थ बनाने के लिए हमें निम्न उपाय किए जा सकते हैं जैसे ब्राह्मण समाज को सामाजिक बुराइयों और कुरितियों से दूर रहने का आव्हान करना चाहिए तथा महिला सशक्तिकरण के लिए समाज में मिलकर काम करना चाहिए तभी समाज में नई स्फूर्ति आएगी।
पंडित सतीश कुमार सडैया ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से प्रखर व्यक्तित्व की धनी होते है जिस दिन ब्राह्मण एकता की मिसाल कायम करेगा उसी दिन से उसकी आलोचना बंद होगी। पंडित गजानन शर्मा ने कहा कि जब ब्राह्मण एक सूत्र में रहेंगे तो राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि समाज के विकास में हर परिवार को अपनी हैसियत अनुसार भूमिका निभानी चाहिए तथा जब कभी ब्राह्मणों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करना चाहिए तथा ब्राह्मणों के ज्ञान का लाभ सभी समाजों को देना चाहिए , क्योंकि आदिकाल से ब्राह्मण समाज ने ही पूरे विश्व को ज्ञान दिया है ।
आज के नासा का विज्ञान हमारे पंचांग की ही देन है जो हमारे समाज द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सी पी उपाध्याय बालकृष्ण मिश्रा देवेंद्र कन्हौआ ।मड़वास वाले कुंज बिहारी पाराशर एनपी अवस्थी कैलाश नारायण भार्गव रामसेवक गौड़ विशम्वर दयाल दीक्षित 🙂↕️ कैलाश नारायण मुदगल जितेश शर्मा सुभाष कॉलोनीओमप्रकाश पाठक सकलपुर वाले देवकीनंदन गौतम वासुदेव प्रसाद शर्मा खरई वाले ओम प्रकाश शर्मा ऐचवाड़ा वालेआदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा ने किया तथा अंत में महेंद्र कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment