Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 4, 2025

स्कूली बच्चों के साथ जेसीअई शिवपुरी रॉयल्स ने मनाई बसंत पंचमी, बांटा पुलाव का प्रसाद



शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा गत दिवस स्थानीय सदर बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया और सर्वप्रथम मॉं सरस्वती का पूजन करते हुए बच्चों के लिए सेवा कार्य करते हुए संस्था की ओर से पुलाव का प्रसाद वितरित करते हुए स्टेशनरी साग्रमी का वितरण किया गया।

जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था अध्यक्ष जेसी अंकित सक्सैना व सचिव जेसी सुभाषिनी आचार्य ने संयुक्त रूप से बताया कि बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सदर बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में सभी बच्चों के साथ मिलकर मनाया गया जिसके चलते सभी बच्चों के लिए पुलाव का प्रसाद तैयार किया गया और मॉं सरस्वती पूजन के साथ भोग लगाने के बाद सभी में पुलाव का प्रसाद वितरित किया गया, इसके अलावा सेवा कार्य करते हुए विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण भी किया गया। 

इस दौरान संस्था अध्यक्ष जेसी अंकित सक्सेना द्वारा बसंत पंचमी एवं सरस्वती मां की पूजन का महत्व बच्चों को समझाया गया, साथ ही साथ संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक जेसी विकास गोयल रहे। जिन्होंने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जेसी अंकित सक्सेना, सचिव जेसी सुभाषिनी आचार्य, संस्था की मेंटोर एवं जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी अनु मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट जेसी भाव्यांश  श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक जेसी विकास गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव जेसी सुभाषिनी आचार्य द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं विद्यालय के शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनके अनुकरणीय कार्य को सराहा गया।

No comments:

Post a Comment