45 से 55 आयु वर्ग में प्राप्त किया दूसरा स्थान, मैडल हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम किया इंदौर में रोशनशिवपुरी- मप्र के इंदौर शहर में स्वस्थ जीवनशैली और समानता का संदेश देने को लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कोल इंडिया इंदौर मैराथन के द्वारा आयेाजित की गई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रहे जिन्होंने सभी धावकों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड़ में शामिल होने प्रतिभागियों से स्वच्छ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी से धावक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध डॉ.ओ.पी.शर्मा के सुपुत्र अमित शर्मा ने भी भाग लिया और 45 से 55 आयु वर्ग में 21 किमी की दौड़ में शामिल होते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच से महज ढाई घंटे में अपनी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर शिवपुरी का नाम इंदौर में रोशन किया।
जहां कार्यक्रम आयोजक संस्था के द्वारा अमित शर्मा को इस प्रतियोगिता में शामिल होने पर टी-शर्ट, मैडल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। अंचल शिवपुरी का नाम इंदौर में रोशन करने पर अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में उत्साहा का माहौल है और सभी ने अपनी ओर से बधाईयां प्रेषित की है। बधाई देने वालों में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, जूडो कोच शिशुपाल रघुवंशी, पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल (पिंकू), अमित जैन टिंकल, विकास अग्रवाल (वॉली), भरत श्रीवास्तव पटवारी, प्रतीक गुप्ता, अमन गुप्ता, विनय गुप्ता, अमित शिवहरे, जिनेश जैन (टीटू), गिर्राज सिंघल, परवेज खान, राजू ग्वाल, सुभाष कुशवाह आदि सहित अन्य शहरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment