---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 20, 2025

पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


न्यायाधीश अंजलीं पटेल ने किया शुभारंभ, महिला-पुरुषों ने मिलकर किया 50 यूनिट रक्तदान

शिवपुरी/पोहरी- कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ दीक्षान्त गुधेनिया द्वारा गुरूवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवहार न्यायाधीश बरिष्ठ खण्ड पोहरी श्रीमती अंजलीं पटेल ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यर्पण व दीप प्रजवल्लित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश बरिष्ठ खण्ड पोहरी श्रीमती अंजलीं पटेल ने महिला रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ भेंट का सम्मानित किया। इस दौरान शिविर में ब्लड बैंक की टीम द्वारा सुलभता के साथ कार्य किया।

शिविर के दौरान इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं व छात्राओ ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान शाम 5 बजे तक 50 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान बीएमओ डॉ दीक्षान्त गुधेनिया ने सभी रक्तदाताओं का माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान बीएमओ डॉ गुधेनिया ने कहा कि पोहरी अनुभाग में आदिवासी वर्ग की गर्भवती महिलाओं में अक्सर खून की कमी पायी जाती है जिसके चलते ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता बनाये रखने के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बीएमओ डॉ दीक्षान्त गुधेनिया, जेलर शिल्पा छत्तर, मेडिकल ऑफिसर डॉ शशांक सेंगर, डॉ शिवप्रताप अग्रवाल, डॉ राजू सिंह, डॉ देवेश कुमार धाकड़ एवं समस्त पोहरी क्षेत्र वासियो का विशेष योगदान रहा।

इन रक्तदाताओं द्वारा किया गया  रक्तदान
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से डॉ. थानेदार सिंह, डॉ पीपल सिंह, डॉ अजेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक ओझा, विवेक रावत, फरहीन खान, शिवानी सिसौदिया, शिवानी जाटव, सोनम मिंज, मनीष धाकड़ चकराना, धर्मेंद्र गुप्ता, सतेंद्र पटेरिया सहित अन्य लोगो ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

No comments:

Post a Comment