श्री टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथाशिवपुरी/पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर के गेड़ा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आरम्भ में आज गायत्री मंदिर से कथा स्थल श्री टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें अधिक संख्या में महिला पुरूषों ने भाग लिया। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । नगर के श्री टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा व्यास सदाशिव श्री नित्यानंद गिरि जी महाराज के मुखारविन्द से कराया जा रहा है।
यजमान मन्नूलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुऐ बताया कि 20 से 26 फरवरी तक कथा व सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक होगी। कलश यात्रा के बाद सदाशिव श्री नित्यानंद गिरि जी महाराज द्वारा कथा का महत्व बताया गया। उन्होंने बताया कि भागवत से तीन प्रकार के दु:ख शारीरिक, मानसिक तथा दैविक से मुक्ति मिलती है। कथा में भक्ति व धुंधकारी की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि सुखी होने के लिए आत्मा का ज्ञान आवश्यक है। संसार में मनुष्य तीन कारणों से दुखी होता है कंचन, कामिनी, कीर्ति। कलयुग में सुखी रहने के लिए दान आवश्यक है। यजमान श्रीमती विमला-एमएल गुप्ता ने भक्तो से कथा श्रवण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment