शिवपुरी/कोलारस-वीरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। कथा व्यास प. आचार्य मुकेश शास्त्री महाराज जी ने कहा कि कलयुग में भगवान की कथा सुनने से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन में शांति मिलती है। भगवान श्री कृष्ण की वेश में नन्हे बालक के दर्शन करने के लिये लोग लालायित नजर आ रहे थे इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया।कथा में पं मुकेश शास्त्री जी महाराज के द्वारा कहा गया कि ईश्वर पर विश्वास करेंगे तब प्रभु की कृपा प्राप्त होती है, गज औऱ ग्राह के ऊपर कृपा की,दान का बहुत महत्व समझाया,नर सेवा ही नारायण सेवा है,जब जब दुष्टो का आतंक बढ़ जाता है तब तब प्रभु अवतार धारण करते है,सूर्य वंश में प्रभु श्रीराम का अवतार हुआ, एवं चंद्र वंश में कृष्ण अवतार लेकर आए, प्रभु का अवतार तो मथुरा मामा के कंस के कारागृह में हुआ परन्तु बधाइयां गोकुल में गाई गयी। भगवान के अवतरित होने का यह वर्णन और भक्ति मार्ग पर चलने का यह मार्ग प्रशस्त किया,
इस अवसर कथा के यजमान परिजनों के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा के अवसर पर पंडाल को फूल-गुब्बारे व अन्य प्रकार की सजावट कर सजाया साथ यजमान परिजनों के द्वारा एक टोकरी में अबोध बालक को रखकर भगवान श्री कृष्ण स्वरुप में मानते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव उत्साह और उल्लास के मनाया गया नदोत्सव में सभी भक्त झूम उठे,एवं खूब बधाइयाँ लुटाई गयी,सुंदर झांकी का दर्शन कर के भक्त जन गदगद हो गये अंत में सभी भक्तों ने नाचकर कुदकर नंदोंत्सव मनाया, सभी श्रद्धालुओ ने और रविंद्र शिवहरे और उनकी धर्म पत्नी निशा शिवहरे ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की अंत में सभी ने प्रासद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment