---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 20, 2025

अभाविप का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी कार्यकर्ता लामबंद


स्कूलों को दी गई मान्यताओं के का विरोध, जिले भर में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी कार्यकर्ता लामबंद

शिवपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के कक्षा की कुंदी लगाकर लगभग 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस बीच पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी से कार्यकर्ताओं की बहस के बाद उनको वापस लौटना पड़ा। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि विगत एक माह पहले विद्यार्थी परिषद के द्वारा एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को दिया गया जिसमें मांग रखी गई कि जिलेभर में ऐसे विद्यालय जो नियमों को पूरा नहीं करते है उनकी स्कूली मान्यताएं रद्द की जाए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनको मान्यता दी किस आधार पर गई, वहीं नए सत्र में प्राइवेट विद्यालयों में अनावश्यक फीस वृद्धि रोकने, प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें न चलने व नियत दुकानों से ही स्कूल ड्रेसों की खरीददारी पर रोक लगे, इस विषय में कड़ाई से शिक्षा विभाग कार्य करे, वही शिवपुरी सीएम राइस स्कूल द्वारा छात्रों से ली जा रहे शाला संचालन शुल्क समेत शासकीय शिक्षकों द्वारा चलाए जा रही कोचिंग को नवीन सत्र में बंद करने की भी बात कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में रखी थी, लेकिन गुरुवार को पहुंचे कार्यकर्ता मान्यता के विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी के जवाब से असंतुष्ट नजर आए और वह धरने पर बैठ गए।

जिले भर में चरणबद्ध आन्दोलन की है तैयारी : नगर मंत्री विक्रम गुर्जर
एबीवीपी के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलेभर भर में चरणबद्ध आंदोलन की संगठन की तैयारी है, हम इस बार किसी भी प्राइवेट विद्यालय में प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब, नियत दुकान से ड्रेस व अनावश्यक फीस वृद्धि नहीं चलने देंगे, साथ ही बिना नियमों को देखे दी गई मान्यताओं पर भौतिक सत्यापन करने वालों पर कार्यवाही हो। इस दौरान एबीवीपी के मयंक रजक, प्रिंस यादव, कृष्णा योगी,शिवम् शर्मा, मयंक कलावत, अमित मौर्य, राजाबाबू बड़ेरिया, देव रघुवंशी, कान्हा यादव, मोहित रजक, कृष्णा योगी, अर्पित यादव, अनुज शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: