---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 5, 2025

शिवपुरी शहर के माफी मंदिरों की करोड़ों की बेशकीमती भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त


कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने दिए आवश्यक निर्देश, एसडीएम उमेशचंद कौरव ने दी जानकारी

शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शिवपुरी शहर के माफी मंदिरों की करोड़ों की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। एसडीएम शिवपुरी उमेशचंद कौरव ने बताया कि शिवपुरी स्थित मंदिर श्री गरूड गोविन्द पुख्ता बांके की शिवपुरी टु.नं. 2 स्थित भूमि सर्वे नम्बर 897 रकवा 2.393 हे. एवं मंदिर श्री मारूति हनुमान जी ( खेड़ापति हनुमान मंदिर) की भूमि स्थित शिवपुरी दु.नं.2 स्थित भूमि सर्वे नम्बर 567, 877, 878, 879, 881, 882, 893, 908, 921, 931, 934, 935, 936 कुल रकवा 6.8750 हे. पर कुछ लोगों द्वारा दुकान, शोरूम, गैरेज आदि का निर्माण कर अतिक्रमण/अवैध कब्जा संबंधी शिकायत प्राप्त हाने पर इन भूमियों के संबंध में राजस्व निरीक्षक शिवपुरी से जांच कराई जाकर प्रतिवेदन लिया गया।

इन मंदिरों की भूमि होगी कार्यवाही
जिनमें मंदिर श्री गरूड़ गोविन्द पुख्ता बांके स्थित शिवपुरी की भूमि शिवपुरी दु.नं. 2 सर्वे क्रमांक 897 रकवा 2.393 है. पर, महेन्द्र यादव पुत्र हुकुमसिंह यादव निवासी दरगवां कोलारस के द्वारा न्यू हॉलेण्ड ट्रेक्टर शोरूम का निर्माण कर 60120 वर्गफुट पर अतिक्रमण किया गया है। नितिन चौकसे निवासी कमलागंज शिवपुरी के द्वारा कार पार्किंग का निर्माण कर 0.500 हे. पर धर्मेन्द्र शर्मा काबिज है। दानेश पुत्र सर्वर खां हुसैन निवासी शिवपुरी द्वारा स्टार वर्क शॉप का निर्माण कर 100ङ्ग100 वर्गफुट पर काबिज है। पवन पुत्र रतन ओझा निवासी शिवपुरी के द्वारा वर्क शॉप का निर्माण कर 75 बाई 63 वर्गफुट पर काबिज हैं। बाईसराम पुत्र गंगाराम सैन निवासी शिवपुरी के द्वारा नाई की दुकान का निर्माण कर 11बाई15 वर्गफुट पर काबिज है। टिंकल खटीक निवासी शिवपुरी के द्वारा कबाडे की दुकान का निर्माण कर लगभग 100बाई100 वर्गफुट पर काबिज है। वीरेन्द्र खटीक निवासी शिवपुरी द्वारा कबाडे की दुकान का निर्माण कर लगभग 100बाई100 वर्गफुट पर काबिज है। दीपक जैन पुत्र राजेन्द्र जैन निवासी शिवपुरी के द्वारा किराना स्टॉल का निर्माण कर 14बाई19 वर्गफुट पर काबिज है। गणेश पुत्र रतीराम शर्मा निवासी डंगोरा द्वारा मंदिर का निर्माण कर लगभग 100बाई200 वर्गफुट पर काबिज है।

खेड़ापति मंदिर की भूमि को भी किया चिह्नित
इसी प्रकार मंदिर श्री मारुति हनुमान जी (खेड़ापति हनुमान मंदिर) की भूमि स्थित शिवपुरी दु.नं.2 स्थित भूमि सर्वे नम्बर 567, 877, 878, 879, 881, 882, 893, 908, 921, 931, 934, 935, 936 कुल रकवा 6.8750 हे. पर, शिवपुरी दु.नं. 2 स्थित भूमि मंदिर श्री मारूति हनुमानजी (खेडापति हनुमान जी) की माफी भूमि के सर्वे नम्बर 921 में प्रदीप मेडीकल स्टोर के मालिक राजेन्द्र शर्मा उर्फ राजू शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा द्वारा रोड डालकर अतिक्रमण किया गया है। सर्वे क्रमांक 931 में वैशाली गार्डन के संचालक देवेन्द्र जैन के द्वारा लगभग डेढ़ से दो बीघा भूमि पर अस्थाई टेंट लगाकर कब्जा किया गया है। सर्वे क्रमांक 921 में शिवम निगोती के द्वारा 40बाई80 वर्गफीट पर टीनशैड बनाकर दुकान को अभिषेक अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल को 20,000/- रूपये प्रतिमाह पर किराये पर दी है तथा हिरदेश प्रजापति एवं जाकिर खान के कब्जे में 15बाई45 वर्गफीट की दुकान है। सर्वे क्रमांक 931 में मातादीन पुत्र भरोसीलात ओझा शिवपुरी के द्वारा 10बाई10 की दो दुकानें का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया खेडापति हनुमान मंदिर काली माई मंदिर के समीप और आई.टी.व्ही.पी. के सामने पुजारी के परिवारजनों ने सर्वे 877,878, एवं 879 पर अस्थाई दुकानों का निर्माण कर किराये पर दे दी गई हैं तथा वर्मा कॉलोनी में मंदिर की खाती भूमि पर आम रास्ता बनाकर गैरेज बना दिया गया है।

राजस्व निरीक्षक की जांच रिपोर्ट में पाया गया अवैध कब्जा
इस पूरे मामले में राजस्व निरीक्षक से प्राप्त जांच रिपोर्ट में माफी मंदिर की भूमियों पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण पाये जाने की पुष्टि होने पर एसडीएम शिवपुरी द्वारा तहसीलदार शिवपुरी को उक्त दोनों माफी मंदिरों की भूमियों जिनकी कीमत अनुमानित 60-60 करोड़ रुपये होगी। समस्त अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर मंदिर की भूमियों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment