समस्या निराकरण का संबंधितों को सौंपा ससम्मान पत्र, आवेदन निराकरण कर शिकायतकर्ताओं ने जताई खुशीशिवपुरी- बीती 8 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन गांधी पार्क में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था। जहां हजारों आवेदकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र आए थे जिसमें कई समस्याओं का मौके पर ही केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के द्वारा निराकरण किया गया तो वहीं कई हितग्राहियों को मौके पर ही संबंधित योजनाओं से लाभान्वित कराया गया। इसके साथ ही शेष शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर मंडल स्तर पर समस्या समाधान पत्र लाभार्थियों के निवास पर पहुंचकर ससम्मान पत्र प्रदाय किए गए।
इसके साथ ही जहां-जहां जिन लोगों अपनी मूलभूत आवश्यकताओं सहित अन्य समस्याओं के संदर्भ में शिकायती आवेदन सौंपे थे, उन समस्याओं के निराकरण होने पर उनके समस्या का निदान किया गया, इस संदर्भ में जानकारी प्रदान की और कई हितग्राहियों को जिन्हें योजनाओं से लाभ मिलने के संबंध में शिकायत थी, उनके पात्र प्रमाण पत्र बनवाकर संबंधितों को प्रदाय किए गए, जिसके चलते ऐसे शिकायतकर्ता जिनकी समस्या बहुत समय से लंबित थी उन समस्याओं का केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से निराकरण किया गया और इन सभी समस्याओं के निराकरण व हितग्राहियों को पात्र योजनाओं से लाभान्वित करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। जिसके प्रति सभी ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की इस पहल का स्वागत किया और आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, गिर्राज शर्मा, सुधीर आर्य, नीरज तोमर, सुरेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे। यहां सभी लाभार्थियों ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्या समाधान के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment