---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 23, 2025

कैट युवाओं एवं महिलाओं को व्यापार से जोडने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रालोन शिविर लगायेगा


कलेक्टर से मिलकर 4 अप्रैल के बिन्दुओं पर समरण पत्र सौपा

शिवपुरी। भारत सरकार के केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्यों के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया के मार्गदर्शन में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) शिवपुरी युवाओं और महिलाअें को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रालोन शिविर आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जिला उद्योग एवं रोजगार केन्द्रों को निदेर्शित किया गया है कि कैट के साथ मिलकर प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री मुद्रालोन शिविर आयेाजित किये जाये। इसी तारतम्य में आज कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, जिला महामंत्री सौरभ सांखला, ताराचंद गर्ग, अशोक सक्सैना अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसियेशन जिला शाखा शिवपुरी आदि के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हिमांशु जैन से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की।

मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन पीएस ने बताया कि तीन चरण में मुद्रालोन शिविर आयोजित होगा। पहले चरण में आवेदकों से फॅार्म प्राप्त किये जायेंगे एवं उन्हें पूरी तरह से मार्गदर्शन दिया जायेगा कि वह जो रोजगार स्थापित करना चाहते है उसके लिये उन्हें प्रशिक्षण अथवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई जायेगी। इस चरण में उनकी आर्थिक लेन-दोन की स्थिति का सिविल स्कोर भी देखा जायेगा। ताकि स्वच्छ और आगे बढने की लालसा रखने वाले युवाओं, महिलाओं, व्यापारियो,ं उदयोगपतियों को प्रधानमंत्री मुद्रालोन का लाभ मिला सके। श्री जैन ने बताया कि पहला चरण बैक के सेवा निवृत अधिकारी एवं कैट के पदाधिकारी मिलकर करेंगे। तत्पश्चात दूसरा चरण शिविर आयोजित करके सभी बेकों को एक स्थान पर आमंत्रित किया जायेगा और हितग्राही आवेदकों को बैंक के सामने प्रस्तुत किया जायेगा ताकि बैंक उनके केस को देखकर उनके चाहे गये उद्योग के लिये धनराशि आवंटित करने में अपनी सहमति व्यक्त करे और तीसरा चरण में उनको लोन का अवंटन हो। तीसरे चरण में जितने भी प्रधानमत्री मुद्रालोन बैंको द्वारा स्वीकृत किये जायेगे उनका आवंटन पत्र भारत सरकार के केन्दीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के करकमलों द्वारा दिलाया जायेगा।

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी को 4 अपै्रल को आयोजित की गई बैठक में जो बिन्दु समस्याओं के समाधान के लिये दिये गये थे उनका स्मरण दिलाते हुये आग्रह किया कि प्रत्येक मंगलवार को कैट कलेक्टर के द्वारा व्यापारी हितों में काम करेगी। ताकि शिवपुरी जिले के छोटे और मझले कारोवारी आये दिन आने वाली परेशानियों से निजात पा सकेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री मुद्रालोन के लिये जो भी आवेदन आयेंगे एवं व्यापािरयों की जो भी समस्या होंगी हम जिला उदयेाग केन््रद के महाप्रबन्धक को नोडल अधिकारी बनाया है उनके माध्यम से उनका फोलोअप होगा और यह प्रयास होगा कि इन सब बिन्दुओं पर जिलास्तर पर एवं मध्यप्रदेश शासन स्तर पर सकारात्मक परिणाम आये।शीघ्र ही शिविर की तारीख घोषित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment