शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृतियों को भी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा संजोया जाता है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित तात्याटोपे बलिदान दिवस पर स्थानीय राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचकर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, राजेंद्र गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अशोक गोयल, साकेत गुप्ता, राजेश सिंघल, संजीव जैन, विजय अरोरा, विपिन जैन, मनोज अग्रवाल, हिरदेश गोयल, गिर्राज गोयल, आदि के साथ मिलकर संस्था के सभी सदस्यों ने तात्याटोपे की समाधि पर नमन किया और अपने श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर अपने विचार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर यहां वंदे मातरम तात्याटोपे अमर रहे के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर तात्याटोपे प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि संस्था दी गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके साथ ही परिषद् परिवार के विपिन शर्मा को शाखा के प्रांतीय उपाध्यक्ष, साकेत गुप्ता को प्रांतीय सह संयोजक, बाल विकास एवं बाल संस्कार और तरुण अग्रवाल को प्रांतीय संयोजक जल एवं पर्यावरण संरक्षण बनाए जाने पर बधाई दी गई। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment