भारतीय संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के सम्मान में संगोष्ठी आयोजितशिवपुरी। संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन जीते जी बल्कि उनकी मृत्यु के उपरांत भी कांग्रेस ने उनका अपमान किया। बाबा साहब ने हर वर्ग के कल्याण और सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बाबा साहब के बताए गए सिद्धांतो पर चलकर उनके सपने को पूरा करने के लिए आगे ब? रही है। बाबा साहब के बनाए संविधान की वजह से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर जनता के सेवक बन सके। यह बात पूर्व विधायक श्योपुर दुर्गालाल विजय ने भारतीय संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के सम्मान में स्थानीय नक्षत्र गार्डन में सोमवार को आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही।
एससी मोर्चा के प्रेदश महामंत्री मनीष राजोरिया ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत की आजादी को अमर बनाने के लिए कार्य किया है। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने देश के लिए हमेशा एक गुरू की भूमिका निभाई बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। बाबा साहब आजादी से पहले ही विकसित भारत के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे थे। आजादी के बाद उनके सपनों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाबा साहब ने आजादी से पहले जिस विकसित भारत का सपना देखा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उस सपने को साकार करने का कार्य कर रहे है।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार बाबा साहेब के विचारों एवं आदर्शों के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कृत-संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गगन खटीक द्वारा किया गया तथा आभार पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष वीर सिंह सगर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment