शिवपुरी-शरीर सौष्ठव के रूप में शहर के एबी रोड़ स्थित संचालित एमटीएस फिटनेस जिम के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमटीएस फिटनेस जिम संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि आज के भागमभाग युग में हरेक व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है और नियमित दिनचर्या की शुरूआत सुबह से होती है इसके लिए शरीर सौष्ठव और स्वस्थ शरीर निरोगी काया को ध्यान में रखते हुए एमटीएस फिटनेस जिम की स्थापना की गई ताकि हरेक नागरिक जिम आकर अपने शरीर को विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए स्वस्थय बनाए रखे। इसी क्रम में एमटीएस फिटनेस जिम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिम परिसर में ही सभी साथियेां के साथ केक काटा गया और एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जिम के एक वर्ष की सफलता का उत्साह मनाया गया। इसके साथ ही सभी जिम में आने-वाले फिटनेससाथियों को एक शिप प्रदान कर स्मृतियों को सहेजने का कार्य एमटीएस फिटनेस जिम संचालक मनीष शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमटीएस जिम की एक वर्ष सफलतता पर जिम करने वालों में सीएमओ इशांक धाकड़, पार्षद गौरव सिंघल, राम यादव, उपेन्द्र यादव, आशीष गुप्ता सेठ, हेमंत रघुवंशी, वंश शिवहरे, अनुराग उपाध्याय, अमन सिंह, निखिल नायक, तमन्ना सहित अन्य जिम करने वाले साथी शामिल रहे।
शिवपुरी-शरीर सौष्ठव के रूप में शहर के एबी रोड़ स्थित संचालित एमटीएस फिटनेस जिम के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमटीएस फिटनेस जिम संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि आज के भागमभाग युग में हरेक व्यक्ति को स्वस्थ रहना आवश्यक है और नियमित दिनचर्या की शुरूआत सुबह से होती है इसके लिए शरीर सौष्ठव और स्वस्थ शरीर निरोगी काया को ध्यान में रखते हुए एमटीएस फिटनेस जिम की स्थापना की गई ताकि हरेक नागरिक जिम आकर अपने शरीर को विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए स्वस्थय बनाए रखे। इसी क्रम में एमटीएस फिटनेस जिम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिम परिसर में ही सभी साथियेां के साथ केक काटा गया और एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जिम के एक वर्ष की सफलता का उत्साह मनाया गया। इसके साथ ही सभी जिम में आने-वाले फिटनेससाथियों को एक शिप प्रदान कर स्मृतियों को सहेजने का कार्य एमटीएस फिटनेस जिम संचालक मनीष शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमटीएस जिम की एक वर्ष सफलतता पर जिम करने वालों में सीएमओ इशांक धाकड़, पार्षद गौरव सिंघल, राम यादव, उपेन्द्र यादव, आशीष गुप्ता सेठ, हेमंत रघुवंशी, वंश शिवहरे, अनुराग उपाध्याय, अमन सिंह, निखिल नायक, तमन्ना सहित अन्य जिम करने वाले साथी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment