पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने पाई सफलता, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लगन रंग लाईशिवपुरी। एनटीए द्वारा घोषित जेईई-मेंस 2025 के परीक्षा परिणाम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी के कुल पांच बच्चों में जेईई-एडवांस् के लिए पात्रता प्राप्त की है। इसी विद्यालय के 2023-24 बैच के छात्र प्रिंस यादव पुत्र अनिल कुमार यादव एवं श्रीमती गीता यादव (एनटीए स्कोर -88.2514)और 2024-25 बैच के चार बच्चों नैतिक ओझा पुत्र दीपक ओझा एवं श्रीमती रमा ओझा (एनटीए स्कोर -95.3475), अभय माहोर पुत्र हरिशंकर माहोर एवं श्रीमती अनीता माहोर (एनटीए स्कोर -85.6872), शिव राय पुत्र संतोष राय एवं श्रीमती रेखा राय (एनटीए स्कोर -83.3599) एवं सोनू यादव पुत्र अवतार सिंह यादव एवं श्रीमती घांति बाई (एनटीए स्कोर -79.9209) ने अपने अथक प्रयासों के द्वारा ना केवल केंद्रीय विद्यालय के लिए गौरव का विषय बने, बल्कि संपूर्ण शहर के लिए भी यह अत्यंत हर्ष की बात है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति ने सभी पांचो बच्चों और उनके अभिभावकों को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके अग्रिम उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, एकाग्रता, लगन, निरंतरता और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों ने भी सभी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन सभी के अग्रिम उज्जवल भविष्य और आगे ओर भी ऊंचाइयों को छूने हेतु शुभकामनाएं दी।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने पाई सफलता, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लगन रंग लाईशिवपुरी। एनटीए द्वारा घोषित जेईई-मेंस 2025 के परीक्षा परिणाम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी के कुल पांच बच्चों में जेईई-एडवांस् के लिए पात्रता प्राप्त की है। इसी विद्यालय के 2023-24 बैच के छात्र प्रिंस यादव पुत्र अनिल कुमार यादव एवं श्रीमती गीता यादव (एनटीए स्कोर -88.2514)और 2024-25 बैच के चार बच्चों नैतिक ओझा पुत्र दीपक ओझा एवं श्रीमती रमा ओझा (एनटीए स्कोर -95.3475), अभय माहोर पुत्र हरिशंकर माहोर एवं श्रीमती अनीता माहोर (एनटीए स्कोर -85.6872), शिव राय पुत्र संतोष राय एवं श्रीमती रेखा राय (एनटीए स्कोर -83.3599) एवं सोनू यादव पुत्र अवतार सिंह यादव एवं श्रीमती घांति बाई (एनटीए स्कोर -79.9209) ने अपने अथक प्रयासों के द्वारा ना केवल केंद्रीय विद्यालय के लिए गौरव का विषय बने, बल्कि संपूर्ण शहर के लिए भी यह अत्यंत हर्ष की बात है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति ने सभी पांचो बच्चों और उनके अभिभावकों को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके अग्रिम उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, एकाग्रता, लगन, निरंतरता और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों ने भी सभी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन सभी के अग्रिम उज्जवल भविष्य और आगे ओर भी ऊंचाइयों को छूने हेतु शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment