---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 30, 2025

करैरा पुलि ने 4.120 किग्रा गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा


गांजे को खपाने के लिए तस्कर कार से आ रहे थे करैरा, पुलिस ने चैकिंग में धर दबोचा

शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने आज नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 4.120 किलो गांजे के साथ महुअर नदी के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर कार से गांजे को खपाने के लिए करैरा आ रहे थे तभी रास्ते ही में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपी से जब्त किए गए गांजे की कीमत ढाई लाख रूपए बताई गई वहीं एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक मोबाइल भी जब्त किया है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हंै और यह कार्रवाई भी उसी के तहत की गई है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई के अनुसार, मुखविर से सूचना मिली कि गधाई तरफ कुम्हरपुरा होते हुए शमशान घाट वाली रोड से कस्बा करैरा मे एक सफेद रंग की डिजायर कारसे दो व्यक्ति अवैध रुप से गांजा लेकर बेचने के उद्धेश्य से करैरा कस्बा तरफ आ रहे हैं उक्त सूचना पर बताये स्थान पर चैकिंग लगाई तभी कुछ देर बाद कुम्हार पुरा तरफ से एक सफेद कलर की डिजायर कार क्रमांक एमपी 07 जेडजी 0722 आती दिखी उसे घेराबंदी कर रोका उसे चैक किया तो कार की ड्रायवर वाली शीट पर व्यक्ति ने अपना नाम सोनू विश्वकर्मा पुत्र प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी मुंगावली हाल निवासी करैरा का होना बताया और ड्रायवर के वगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लखन जाटव पुत्र स्व. गोलाराम जाटव उम्र 58 साल निवासी ग्राम लालपुर थाना करैरा का होना बताया 

कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट जिसपर लखन जाटव बैठा था जिसके नीचे पैरदान पर एक सफेद रंग प्लास्टिक की बोरी रखी मिली बोरी को खोलकर विधिवत चैक किया तो बोरी में से तीखी गंध आ रही थी, उक्त बोरी को खोलकर देखा तो उसमे खाकी जैसे रंग के कागज के पैकेट जो सेलो टैप से पैक थे उनको खोलकर चैक किया तो उनमे मटमेले रंग का सूखी हुई पत्तियां, कलिया बीच मे आपस मे लिपड़ी हुई मिली बोरी मे 3 पैकेट रखे हुए थे तथा बोरी मे गांजा का होना स्वीकार किया। दोनों से उक्त गांजा को रखने का वैध लायसेंस होने के संबंध मे पूछा तो अपने पास कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया। 

गांजा को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपयों से 4.120 किलो गांजा कीमती 2,50,000 रुपये, एक कार शिफ्ट डिजायर किमती 7,50,000 रुपये एवं एक मोबाइल जिसकी कीमती 13,000 रुपये कुल माल मशरूका 10,13,000 रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान, प्रआर रवि मांझी, प्रआर राजेन्द्र हाडा, आर. सुरेन्द्र सिंह रावत, राधेश्याम जादौन, हरेन्द्र सिंह, मत्स्येन्द्र गुर्जर, मनोज कतरौलिया, राघवेन्द्र सिंह यादव की अहम भूमिका रही।  

No comments: