शिवपुरी- स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर विगत वर्षों में संचालित शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की टीमों का 7-ए साईड क्रिकेट टूर्नामेंट 3 जून से प्रारम्भ होगा, यह प्रतियोगिता 2 चरणों खेली जाएगी, पहले चरण में 8 वर्ष से 12 वर्ष के खिलाडियों की होगी वही दूसरे चरण में 13 वर्ष के या जिनके बीच खेली (में 13 वर्ष से 15 वर्ष के खिलाडिय़ों के बीच खली जावेगीटूर्नामेंट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा (मामा) व सचिव कमलसिंह बाथम खेल विभाग शिवपुरी के यूथ कोडीनेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार वर्षों से होती आ रही है है। अकादमी का प्रशिक्षण पूरे वर्ष दिया जाता है, वही ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में जो खिलाड़ी शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते लेते हैं, यहां क्रिकेट प्रतिभागियों को निखारने के लिए प्रतिवर्ष शिवपुरी क्रिकेट अकादमी द्वारा उन खिलाडियों के साथ 7 ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाती है, यह प्रतियोगिता लेदर बॉल व कलर ड्रेस में आयोजित कि जाती है, साईड क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाज सेवी जनप्रतिनिधियों वरिष्ट खिलाडियों, खेल विभाग व जिला क्रिकेट एसोशियशन का संध्योग किया जाता जाता है जिसमें अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 7 ए साईड क्रिकेट टीमों को नाम भी इन्ही संस्थाओ और प्रतिनिधियों के नाम दिया जाता है।
अधिक जानकारी प्रतियोगिता की देते शिवपुरी क्रिकर अकादमी के गिरीश मिश्रा व सचिव कमलसिंह बाथम खेल विभाग के कॉर्डिनेटर ने बताया कि 7 ए साईड कई शहरों में खेली जाती है जैसे-नेनीताल, दिल्ली प्रतियोगिता बड़े-बड़े शहरों हरियाण व झारखण्ड जैसे शहरों में आयोजित की जाती है। पंजाब, हरियाण टूर वर्ष ग्रीष्मकालिन की छुट्टियों में नौनिहाल खिलाडिय़ों को निखारने के प्रतियोगिता पोलोग्राउण्ड पर 3 जून से प्रारम्भ की जावेगी।
No comments:
Post a Comment