शिवपुरी- स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ के नारे के साथ शहर के माधवचौक चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा विदेशी कंपनियों का विरोध किया गया और माधवचौक चौराहे पर परिक्रमा करते हुए विदेशी कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट, बालमार्ट से खरीदे जाने वाले सामान के बहिष्कार का आह्वान किय। यह विरोध प्रदर्शनस्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल गौड़ के नेतृत्व में किया गया जिसमें आमजन मानस को विदेशी सामग्री के बारे में अवगत कराकर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय व्यापार मंच शिवपुरी के तत्वावधान में विदेशी कंपनियों को अमेजऩ, बालमार्ट, फ्लिपकार्ट का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया जिसमें बताया कि इन कंपनियों के यहां मारे गोदामों पर छापे में नकली माल मिला है इसलिये इनकी खरीदारी का विरोध जरूरी है, क्योंकि आमजन मानस ऑनलाईन की आड़ में नकली सामग्री खरीदकर अपना शोषण करा रहा है इसलिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा इन विदेशी कंपनियों का विरोध किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल गौड़, प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश द्विवेदी, नीरज अग्रवाल, पवन गौड़, कार्यक्रम संयोजक भरत अग्रवाल, रमबो खंडेलवाल, विष्णु गोयल, कुलदीप जैन, गौरव खंडेलवाल, बंटी अग्रवाल, अमरीश चाचा, प्रभात मिश्रा, सतीश शर्मा, संजीव शर्मा, यशवंत जैन आदि सम्मिलित हुए और विरोध दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment