---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 10, 2025

बच्चों में समालोचनात्मक चिंतन कौशल करें विकसित : शरीफ


353 प्रधानाध्यापकों के चतुर्थ चरण का प्रशिक्षण डाइट में संपन्न

शिवपुरी-समालोचनात्मक चिंतन में गहराई से सोचना और प्रश्न पूछना एवं उचित अवसर आदि गुणों को विकसित करना शामिल हैं। इसलिए बच्चों में समालोचनात्मक चिंतन कौशल विकसित करें उक्त बात डाइट में करेरा एवं शिवपुरी के पांच दिवसीय लीडरशिप ट्रेनिंग के समापन अवसर पर डाइट प्राचार्य एम यू शरीफ ने व्यक्त किये। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव व नवाचार साझा किये ताकि प्रतिभागी उससे सीख कर अपनी शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बना सके। प्रशिक्षण प्रभारी रोहिणी अवस्थी ने बताया 353 प्रधानाध्यापकों के चतुर्थ चरण का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। पांचवा बैच 13 मई से शुरू होगा। जिसमें बदरवास एवं कोलारस विकासखंड के प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। प्रशिक्षण में डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र गुप्ता, मास्टर ट्रेनर्स मनीष जैन, नीरज मिश्रा, महावीर मुदगल, राकेश भटनागर, दिनेश गुप्ता, गोपाल जैमिनी ,संजय श्रीवास्तव, राम लखन राठौर, निर्मल जैन, रमेश कुशवाह, राजू शर्मा.यूसुफ पठान, सुरेंद्र गुप्ता, उर्वशी शर्मा, अंजना दंडोतिया, रेखा रघुवंशी, परबीन कुरैशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments: