---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 13, 2025

एम्बुलैन्स चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना


शिवपुरी
-जिले मे सङक दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु लगातार वाहन चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को रेल्वे क्रासिंग के पास थाना यातायात से सूबै. प्रियंका घोष द्वारा मय थाना बल के वाहन चैकिंग की जा रही थी, इस चैकिंग के दौरान एम्बूलैन्स क्र सीजी04 एनआर9465 पोहरी की ओर से काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला कर आ रहा था जिसे शंका होने पर बैरीकेट लगाकर रोका गया तो चालक नशे मे प्रतीत हुआ, ब्रीथ एनलाइजर मशीन से चैक करने पर 227.5 एमजी एल्कोहल की मात्रा पायी गयी जो सामान्य रूप से 30एमजी से ज्यादा नहीं होना चाहिये। चालक काफी अधिक मात्रा मे शराब का सेवन किये हुये था और यह कही भी दुर्घटना घटित कर सकता था। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भानू धाकङ पुत्र प्रभू धाकड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम सैजवारा थाना तेन्दुआ बताया। चालक शराब के नशे मे होने से एमबुलैन्स वाहन को विधिवत जप्त कर थाना यातायात रखा गया है जिसका प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

No comments: