1100 सदस्य एक साथ एक स्थान पर पढ़ेंगे विश्व शांति सुंदरकांड बैठक हुई संपन्नशिवपुरी-अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में अब हर तीन माह एक इकाई के द्वारा 1100 सदस्यीय सुंदरकांड आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत बैराड़ से किया जा रहा है। इसी तारतम्य बीते दिवस बैराड में संगठन की बैठक रखी गई जहां एक सैकड़ा सदस्य शामिल हुए और सभी ने विश्व शांति ध्वज सुंदरकांड आयोजन को करने का संकल्प लिया।
यह आयोजन एक विशेष रहेगा जिसमें प्रत्येक शामिल होने वाला सदस्य और महिलाएं हाथ में ध्वज लेकर सुंदरकांड पढ़ेंगी एवं आयोजन देश के प्रख्यात संतों को भी आमंत्रित किया जा है। इसी आयोजन में 1100 सदस्य संकल्पित होकर सुंदरकांड का वाचन करेंगे वहीं 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, सलाहकार अजय शंकर भार्गव सहित बैराड इकाई अध्यक्ष अजय जैमिनी, संरक्षक बबलू सोनी, सोनू सिंघल आदि रहे।
No comments:
Post a Comment