---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 1, 2025

मरीजों को स्वच्छ और शीतल जल पीने को मिल सके इसलिए मां ने शिक्षक बेटे की स्मृति में दान किया वाटर कूलर


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में मरीजों को पीने के लिए स्वच्छ और शीतल जल उपलब्ध हो सके इसके लिए मां ने बड़ा वाटर कूलर दान दिया है। श्रीमती सावित्रि शर्मा पत्नी जयराम शर्मा, सुभाष कॉलोनी शिवपुरी के स्वर्गीय पुत्र श्री अंकित शर्मा, शासकीय शिक्षक की स्मृति में  गुरुवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों के लिए वाटर कूलर दान दिया है।। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। शिक्षक बेटे अंकित की स्मृति में मां श्रीमती सावित्रि शर्मा पत्नी जयराम शर्मा परिवार जैसा भाव अन्य व्यक्तियों में होना चाहिए जिससे लोग अस्पताल में आगे आकर सेवा कार्य करें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस,अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर किरण थोराट, डॉक्टर उर्वशी मारवाह, डॉक्टर निशांत वर्मा, डॉक्टर दिव्यांश गुप्ता,  सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

No comments: