---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 1, 2025

पुलिस कन्ट्रोल रुम में नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुुभारंभ


शिवपुरी-
जिले में पदस्थ पुलिस अनुसंधान अधिकारियों तथा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में जिला शिवपुरी में पदस्थ अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम से प्रशिक्षित करने हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के शुभारंभ मे एफएसएल अधिकारी डाक्टर विनोद ढींगरा के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व को समझाते हुये क्राइम सीन पर पहुंचकर ध्यान मे रखे जाने बाली बातों और कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया व साक्षों को एकत्रित करना, घटना को समझना आदि पर विस्तृत जानकारी देते हुये एफएसएल के महत्वपूर्ण विंदुओं को समझाया जो पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान के समय ध्यान मे रखना चाहिये। प्रशिक्षण को आगे बढाते हुये एडीपीओ राजवीर सिंह यादव, एडीपीओ शिवकांत कुलश्रेष्ठ एवं एडीपीओ विशाल कावरा के द्वारा अपराध मे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कस्टडी मे रखे जाने संबंध मे जानकारी देते हुये बरती जाने बाली सावधानियों एवं आवश्यक कार्यवाहीयों के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा की। ऑनलाईन एफआईआर रजिस्टर करना एवं भरे जाने बाले फार्मों के संबंध मे शिवदयाल के द्वारा जानकारी साझा की गयी एवं एफआईआर व आवश्यक फार्म भरे जाते समय आने बाली समस्याओं का समाधान बताया। प्रशिक्षण मे चंन्द्रकांत कुशवाह के द्वारा शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किया गया। जिसके माध्यम से प्रशिक्षण मे आये अनुसंधान अधिकारियों के विस्तृत जानकारी मिली एवं उनको आने बाली समस्याओं को दूर किया गया।

No comments: