---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 1, 2025

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडी खेल छात्रवृत्ति के लिये 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष प्रोत्साहन स्वरूप खेल छात्रवृत्ति दी जाती है। इस वर्ष भी प्रतिभावान खिलाडियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडयि़ों को खेलवृत्ति का प्रावधान है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे ने बताया कि जो खिलाड़ी विगत वर्ष माह अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियेां में अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया हो, वे कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु विजेता खिलाड़ी को अधिकृत  राज्य स्तरीय पदक विजेताओं को पुरस्कार, 1 अप्रैल 2025 को खिलाड़ी की उम्र 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, खिलाडी शिवपुरी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ संबंधित खेल का प्रमाण पत्र, अंकसूची/जन्म प्रमाण पत्र/मूल निवास प्रमाण पत्र, अपना स्वयं का आधार कार्ड एवं स्वयं के नाम से बैंक में संचालित बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न की जाना आवश्यक है तथा आवेदन पत्र जमा करते समय मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। आवेदक को एक वर्ष की खेल उपलब्धियों की गणना की जायेगी। छात्रवृति अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाडिय़ों को दी जायेगी। खेल अकादमी/प्रशिक्षण केन्द्र/खेल छात्रावास में निवासरत खिलाडिय़ों एवं अन्य संस्थाओं से खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को आवेदन की पात्रता नहीं होगी।

खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही हो तो कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी से प्रात:- 11 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है एवं निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे।

No comments: