रेडक्रॉस सोसायटी के राकेश शर्मा गंगाचल बने चेयरमैन, 3 संरक्षक व 4 पदाधिकारी सहित 30 सदस्यीय टीम गठितशिवपुरी- जिस प्रकार से वर्षों से पीडि़त मानवता की सेवा में रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे है उन सेवा कार्यो में अब सेवा के नए आयाम स्थापित करते हुए रेडक्रास सोसायटी इस भाव से सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएगी और अग्रणीय रहकर रेडक्रास के सिद्धांतों और उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए शहर के समाजसेवी और गंगाचल गैस एजेंसी के संचालक राकेश शर्मा ने जिन्हें सर्वानुमति से पदेन अध्यक्ष कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा नव नियुक्त चेयरमैन घोषित किया गया। इस अवसर पर राकेश शर्मा के द्वारा सभी रेडक्रॉस सोसायटी के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि सभी के साथ मिलकर रेडक्रॉस के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर चेयरमैन राकेश शर्मा के साथ नवीन टीम भी गठित की गई जिसमें तीन संरक्षकद्वय सदस्यों में समाजसेवी दीवान अरविन्द लाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार मानसेवी आलोक एम.इंदौरिया, आर्य समाज के संस्थापक व गांधी पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी को शामिल किया गया है जबकि रेडक्रास सोसायटी के अन्य पदाधिकारियों में 4 नवीन दायित्ववान भी मनोनीत किए गए है इनमें प्रमोद पाण्डे वॉईस चेयरमैन, देवेन्द्र जैन मजेजी कोषाध्यक्ष, विशाल भसीन सचिव, डॉ.भगवत बंसल, डॉ.गिरीशदत्त चतुर्वेदी शामिल है जबकि 30 सदस्यीय रेडक्रा सोसायटी के सदस्यों में मुख्य रूप से श्रीमती किरण ठाकुर, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती रेणु भार्गव, डॉ.सतीश भार्गव, राहुल गोयल, राजेन्द्र गुप्ता (सेठ), डॉ.राजेन्द्र गुप्ता, हितेश हरियाणी, पवन शर्मा, अर्जुन लाल दीवान, लवलेश जैन चीनू, हेमंत ओझा, सुरेश कुमार दुबे, दिनेश शर्मा, हृषिकेश पाण्डे, अनिल रघुवंशी, लखन प्रसाद शर्मा, दिलीप शिधोरे, राजेन्द्र कुमार जैन, राजीव गुप्ता, कपिल गुप्ता एवं सचिन सोनी को शामिल किया गया है।

No comments:
Post a Comment