परिचय सम्मेलन को लेकर समाज के द्वारा जा रही व्यापक तैयारी, परिचयों से सुसज्जित स्मारिका का होगा विमोचनशिवपुरी- विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मंच से अपना जीवन साथी चुनने को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 17-18 जनवरी को दो दिवसीय भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में युवक-युवतियों से हजारों परिचयों से युक्त स्मारिका का विमोचन भी कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता (ख्यावादा वाले) व महामंत्री कुलदीप जैन ने बताया कि अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य मंच मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसमें आगामी 17 एवं 18 जनवरी को दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन के आयोजन में शिवपुरी सहित दूर-दराज के अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय मंच से कराए जाऐंगें साथ ही इन सभी के परिचयों से युक्त स्मारिका का विमोचन भी मंच से किया जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट प्रणाली का प्रयोग करते हुए कई परिचय ऑनलाईन भी कराए जाऐेंगें जिसमें देश की राजधानी दिल्ली से लेकर दूर-प्रदेश और विदेश तक सेे समाज के योग्य युवक-युवती अपने जीवन साथी को चुनने के लिए वीडियो कॉल व मंच से अपना परिचय देंगें।
इस आयोजन की सफलता के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समाजजनों से संपर्क किया गया है और लगातार समाजजनों को इस भव्य आयेाजन से जोड़ा जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मध्ययदेशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता (ख्यावादा वाले) के साथ महामंत्री कुलदीप जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकेश ठेईया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेणु भरत अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री श्रीमती संगम अग्रवाल, सहमंत्री वैभव अग्रवाल, सहमंत्री पूजा अग्रवाल, प्रचार मंत्री मनीष गुप्ता व प्रचार मंत्री श्रीमती रेनु नीरज गोयल आदि के साथ समाज के अन्य लोग दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के भव्य अयोजन के लिए प्रचार-प्रसार में लगे हुए है।
इसी प्रचार के दौरान सुमत हार्डवेयर पर समाज बंधुजन पहुंचे जिसमें समाज अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता (ख्यावदा वाले), घनश्याम प्रधान, अनिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकेश अग्रवाल, सुमत कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार गुप्ता ख्यावदा वाले, पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंघल आदि मौजूद रहे जिन्होंने परिचाय सम्मेलन 17 एवं 18 जनवरी को गांधी पार्क में सभी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के सभी समाज बन्धुजनों से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।

No comments:
Post a Comment