स्वदेशी अपनाएं, शिवपुरी के हुनर को वैश्विक पहचान दिलाऐं, वोकली फॉर लोकल के मंत्र से आत्मनिर्भरता की ओर कदम
शिवपुरी। जिले के हृदय स्थल गांधी पार्क में सोमवार से स्वदेशी मेले का शानदार शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और भारतीय उत्पादों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवं मेला संयोजक सक्षम जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और वोकल फॉर लोकल के संकल्प को दोहराया। मेले के पहले ही दिन शहरवासियों में भारी उत्साह देखा गया। नागरिकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि मेक इन इंडिया के सपने को भी जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड सहित मेला आयोजक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्थानीय उद्यमियों के लिए बड़ा मंच
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सक्षम जैन ने कहा कि शिवपुरी जिले के उद्यमी अद्भुत और गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, यह मेला हमारे स्थानीय कलाकारों और छोटे व्यापारियों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा और उत्पादों को सीधे समाज के सामने रख सकते हैं। अक्सर हम अज्ञानतावश विदेशी वस्तुओं को महंगे दामों पर खरीदते हैं, जबकि हमारे अपने जिले में बनी वस्तुएं उनसे कहीं बेहतर और सस्ती उपलब्ध हैं। े
सरकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
मेले की विशेषता केवल प्रदर्शनी तक सीमित नहीं है। आयोजन स्थल पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और स्वरोजगार कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं। मेला संयोजक ने बताया कि यहाँ आने वाले युवाओं और इच्छुक नागरिकों को लघु उद्योग स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी, ताकि वे भविष्य में खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।
मेले के मुख्य आकर्षण
स्वदेशी स्टॉल मिट्टी के शिल्प, हस्तनिर्मित वस्त्र, और स्थानीय खाद्य पदार्थों के विविध स्टॉल, आर्थिक बचत बाजार से कम दामों पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वदेशी वस्तुओं की उपलब्धता, स्वरोजगार मार्गदर्शन एमएसएमई और अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से नए उद्योग लगाने की जानकारी।


No comments:
Post a Comment