---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 5, 2026

द्वारिका-सोमनाथ दर्शन हेतु जाने वाले तीर्थ यात्रियों का कंप्यूटर द्वारा रेण्डमाईजेशन कर चयन किया गया


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक के लिए द्वारका-सोमनाथ यात्रा जा रही है। द्वारिका. सोमनाथ दर्शन हेतु जाने वाले तीर्थ यात्रियों के कंप्यूटर द्वारा रेण्डमाईजेशन कर चयन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में उपस्थित जनसमूह के समक्ष किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आवेदकों, शासकीय कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों के समक्ष रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया स्क्रीन पर लाईव की गई जिसके उपरांत 179 हितग्राहियों एवं 18 हितग्राहियों की प्रतीक्षा सूची सहित को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर प्रिंट निकालकर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से हस्ताक्षरित कराई गई।

जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सौरभ गौड़ ने बताया कि यह यात्रा भिण्ड जिले से प्रारम्भ होगी जिसमें भिण्ड जिले के अतिरिक्त ग्वालियर, श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के तीर्थ यात्री भी शामिल रहेगें। जिले की समस्त 08 जनपद पंचायत कार्यालयों में एवं 11 नगर पालिका/नगर परिषद कार्यालयों में निर्धारित अंतिम तक कुल 2156 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका प्राथमिक स्तर पर परीक्षण किया गया। परीक्षण में 274 पूर्व में यात्रा कर चुके लाभार्थियों की संख्या थी अपूर्ण आवेदन अथवा उम्र संबंधी पात्रता पूर्ण न करने के कारण 248 आवेदन अमान्य किये गये। इस प्रकार कुल 1634 पात्र आवेदन पाये गये। जिले को प्राप्त कुल 179 सीटों के लिए पात्र 1634 आवेदनों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी (रेण्डमाईजेशन) द्वारा किया गया।
चयनित यात्रियों की यह सूची आई.आर.सी.टी.सी (भारतीय रेलवे) भोपाल को प्रेषित की जायेगी तत्पश्चात आई.आर.सी.टी.सी भोपाल से तीर्थयात्रियों के टिकट, सीट नंबर आदि की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगर पालिका अथवा नगर परिषद कार्यालयों के माध्यम से चयनित समस्त तीर्थयात्रियों को मोबाइल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार बृज दुबे, मणिका शर्मा, अमरदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्र.01, अनिल राठौर, अशोक भोला, राजबहादुर, रमेश शर्मा आदि के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट शिवपुरी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: