शिवपुरी-पोहरी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य मे पोहरी साइड की एप्रोच साइट की रोड का खुदाई का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते भारी वाहन एवं स्कूल बस इस रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान एसडीओपी संजय चतुर्वेदी एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा निर्माण कार्य स्थल का भ्रमण करते हुए बताया कि मंगलवार 6 जनवरी को पोहरी साईड की एप्रोच साईट पर खुदाई का कार्य होने के चलते यह मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाली स्कूल बस एवं रोडवेज बस के लिए वैकल्पिक मार्ग पिपसमां एवं मनियर रोड से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। पोहरी की ओर आने एवं जाने वाले सभी छोटे वाहन(कार /मोटरसाइकिल /ऑटो इत्यादि) विनायक नगर कॉलोनी मे परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगें।्र
शिवपुरी-पोहरी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य मे पोहरी साइड की एप्रोच साइट की रोड का खुदाई का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते भारी वाहन एवं स्कूल बस इस रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान एसडीओपी संजय चतुर्वेदी एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा निर्माण कार्य स्थल का भ्रमण करते हुए बताया कि मंगलवार 6 जनवरी को पोहरी साईड की एप्रोच साईट पर खुदाई का कार्य होने के चलते यह मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाली स्कूल बस एवं रोडवेज बस के लिए वैकल्पिक मार्ग पिपसमां एवं मनियर रोड से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। पोहरी की ओर आने एवं जाने वाले सभी छोटे वाहन(कार /मोटरसाइकिल /ऑटो इत्यादि) विनायक नगर कॉलोनी मे परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगें।्र

No comments:
Post a Comment