---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 2, 2025

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन, बालिकाओं को वितरित किए प्रमाण पत्र


शिवपुरी-
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कम्युनिटी हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा संगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। लाड़ली लक्ष्मी क्लब एवं एक पेड़ लाडली के नाम वन स्टॉप सेंटर में लगाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर बालिका शिक्षित हो और बाल विवाह जैसी कुरीतियों दूर हो।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष, सुगंधा शर्मा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, न्यायिक मजिस्ट्रेट रंजना दीक्षित, विधिक सहायता अधिकारी अंकिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल, परियोजना अधिकारी नीलम पटैरिया, लाड़ली बालिका, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष, शोर्यदल सदस्य उपस्थित रहे। विशेष क्षेत्र में उपलब्धि वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। हैप्पी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि वर्तमान में शिवपुरी जिले में कुल 1,19,431 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 1707.86 करोड़ की राशि का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत करैरा विधानसभा में 24043 बालिका,  पोहरी विधानसभा में 18,973 बालिका,  शिवपुरी विधानसभा में 21,170 बालिका, पिछोर विधानसभा में 31,613 बालिका, कोलारस विधानसभा में 23,632 बालिका पंजीकृत हैं।

No comments:

Post a Comment