---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 2, 2025

विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कन्याओं का पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में किए प्रमाण पत्र वितरण


बालिकाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया

शिवपुरी/पिछोर। महिला बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 02 मई शुक्रबार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। इसी क्रम में आज पिछोर विकासखंड के जनपद सभागार में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी की अध्यक्षता में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, उजमा खान,सौरभ शर्मा, लोकेंद्र सिंह यादव, खनियाधाना भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भरदेलिया, जिला मंत्री राजकुमारी लोधी, सतीश शर्मा, महिला बाल विकास सुपरवाइजर सुरेखा शर्मा, नीतू गुप्ता सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

          कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा बताया गया कि हमारी मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा लाडली बहिनों एवं लाड़ली लक्ष्मी जैसी कई ऐसी योजनायें चलाई जा रही हैं,जिसका आमजनों को सीधा लाभ मिल रहा है। आज हमारे मध्यप्रदेश की सभी बहिनें बहुत सशक्त हो चुकी हैं ओर अपने पेरों पर खड़ी हुई है। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा जैनब अली, अविका भट्ट,सारा कुरेशी, मान्या यादव, सदफ खान, फातिमा जैहर, गरिमा केवट, शिवांगी सेन, नायरा केवट आदि कन्यायों को लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र वितरण किये गये। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी क्लब की लाड़ली बालिकाओं द्वारा भागीदारी की गई तथा बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment