अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभाविप ने माधव चौराहे पर किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
शिवपुरी- शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओ ने माधव चौराहे पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी व भाग संयोजक मयंक रजक ने धरने की जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से बताया कि विद्यार्थी परिषद ने हैप्पीडेज स्कूल में पढऩे वाली 3 वर्षीय बच्ची के साथ हुई ज्यादती को लेकर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है। अभाविप कार्यकर्ता पॉस्को एक्ट में हुई एफआईआर में अपराधी की गिरफ्तारी चाहते है उनका कहना था कि बच्ची ने अपराधी की पहचान कर ली है, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होना चाहिए। वहीं नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने कहा कि ये आंदोलन चरणबद्ध रूप से जिले भर में चलने वाला है, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम आंदोलनरत रहेंगे। सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कपिल सिंह गुर्जर, देव शर्मा, दिव्यांश गोस्वामी, सौरभ भील, रमन शर्मा, मोहित वशिष्ठ, ऋषि झा, किशन दुबे, मोहित रजक, शौर्यप्रताप सिंह, प्रिंस चौकसे, हरमन चहल, अमित कलावत, प्रवेंद्र यादव, कृष्णा योगी,अमित मौर्य, आदित्य पाराशर, पीयूष रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment