श्रीमती प्रियंका अमित शिवहरे बनी कलचुरी महिला मंडल की नवीन अध्यक्षशिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संगठन कलचुरी महिला मंडल की निवृत्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया और इस नवीन कार्यकारिणी अपनी पूरी टीम के साथ स्थानीय होटल मातोश्री में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर पदीय दायित्व को ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्चुरी शिवहरे समाज के अग्रज भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा आरती एवं गणेश वंदना से किया गया।
कल्चुरी महिला मंडल की इस नवीन कार्यकारिणी में श्रीमती प्रियंका अमित शिवहरे अध्यक्ष, श्रीमती मंजू शिवहरे उपाध्यक्ष, श्रीमती जयमाला शिवहरे सचिव, श्रीमती रेखा शिवहरे कोषाध्यक्ष, श्रीमती रीना शिवहरे संगठन मंत्री, श्रीमती शकुन शिवहरे, श्रीमती इंदिरा चौकसे, श्रीमती सुंदर शिवहरे, श्रीमती प्रियंका विवेक शिवहरे संरक्षक ने अपने पदीय दायित्वों की शपथ ली। इसके साथ ही निवृत्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी का सम्मान बैच एवं उपहार भेंट कर किया गया तथा नवीन कार्यकारिणी द्वारा निवृत्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा कार्यों को सराहा। इस अवसर पर कल्चुरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अमित शिवहरे ने सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य करने की बात कही, साथ ही श्रीमती अर्चना शिवहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिज्ञासा शिवहरे एवं दिव्यांशी चौकसे द्वारा सुन्दर नृत्य एवं ममता शिवहरे द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में निवृत्तमान पदाधिकारी श्रीमती मीना चौकसे, श्रीमती प्रियंका शिवहरे, श्रीमती पिंकल शिवहरे, श्रीमती भावना शिवहरे, कीर्ति शिवहरे, निहारिका शिवहरे ज्योति चौकसे, मीनाक्षी शिवहरे, रेखा राय, हिमांशी चौकसे सहित सभी सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक व नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीती प्रियंका अमित शिवहरे के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment