---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 4, 2025

वार्ड क्रं.08 के मार्ग के नाम बदलने को लेकर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


रोटरी क्लब, एमएम हॉस्पिटल के पास शिवाजी महाराज की प्रतिमा व नबाब साहब रोड़ को शिवाजी मार्ग की रखी मांग

शिवपुरी- नगर पालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड क्रं.08 के पार्षद प्रदीप शर्मा के द्वारा नपाध्यक्ष एवं अन्य पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड के अंतर्गत आने वाले मार्ग का नाम बदले जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया और मार्ग बदलने की मांग की।

इस ज्ञापन में वार्ड क्रं.08 के पार्षद प्रदीप शर्मा ने इस ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रं.08 में नगर पालिका द्वारा एम एम हॉस्पिटल के पास वाला चौराहा रोटरी क्लब को दिया गया था लेकिन सही देखरेख ना होने के कारण वह अव्यवस्थित है इसलिए हम लोग चाहते हैं कि हिन्दू सम्राट शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा इस पार्क में लगाई जावे इस हेतु समाजसेवी संदीप भौंसले के द्वारा प्रतिमा प्रदाय करने की सहमति प्रदान की है, इसके साथ ही नबाब साहब रोड़ पर आज तक कोई नबाब नहीं रहा है, उसका नाम भी परिवर्तित करते हुए शिवाजी मार्ग रखा जावे ताकि हरेक व्यक्ति हिन्दू सम्राट शिवाजी महाराज के नाम से इन मार्गों पर आवागमन एवं बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल कर सके। 

इसके लिए वार्ड क्रं.8 से पार्षद प्रदीप शर्मा के द्वारा नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व अन्य पार्षदों के साथ मिलकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इन मार्गांे के बदलाव की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपकर मार्ग परिवर्तित एवं शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में इस ज्ञापन की प्रति शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, कलेक्टर शिवपुरी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी को सौंपी गई है।

No comments: