---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 28, 2025

श्रावण मास में गहोई मातृशक्ति के द्वारा निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा




डीजे के साथ भक्तिमय गीत-संगीत के साथ निकली कांवड़ा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवपुरी- श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए गहोई मातृशक्ति के द्वारा डीजे के साथ भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ विधि-विधान से बाणगंगा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ और समस्त गहोई मातृशक्ति रूपी महिलाऐं  कांधे पर कांवड़ लेकर निकली जिनका जगह-जगह विभिन्न समाजसेवीजनों के द्वारा पुष्पवर्षा, फल वितरण एवं अन्य पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुई।

गहोई मातृशक्ति की यह भव्य कांवड़ यात्रा की मुख्य संयोजिका श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे रही, जिन्होंने बताया कि श्रावण मास में आराध्य देव नगरदेवता भगवान भोलेनाथ श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर सभी बहिनें एक साथ डीजे, बैण्ड बाजे के साथ धूमधाम से कांवड़ चढाने के लिए एकत्रित हुई और सर्वप्रथम यहां बाणगंगा मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद कांवड़ यात्रा डीजे और भक्तिमय गीतों के साथ प्रारंभ हुई। इस कांवड़ यात्रा में एक ओर जहां श्रीखेड़ापति मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज शामिल हुए तो वहीं डीजे के पीछे महिलाऐं कांधे पर कांवड़ लेकर निकली, बड़ी ही आकर्षक रूप में यह कांवड़ डेंगरे परिवार के द्वारा मऊरानीपुर से विशेष रूप से मंगाई गई जिनमें भगवान भोलेनाथ की पूजा सामग्री के साथ जल भरकर कांवड़ यात्रा निकाली गई। 

इस कांवड़ यात्रा में सभी मातृशक्ति का अनेकों जगहों पर स्वागत, सत्कार किया गया और छत्री रोड़, वूल हाउस, दो बत्ती चौराहा होते हुए यह कांवड़ यात्रा श्रीसिद्धेश्वर मंदिर पहुंची जहां भगवान श्रीसिद्धेश्वर भोलेनाथ का शिवाभिषेक किया गया। इस भव्य कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में माता-बहिनों ने गहोई मातृशक्ति के आह्वान पर शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया और कांवड़ यात्रा को सफल बनाया। इन सभी के प्रति आभार कांवड़ यात्रा संयोजिका श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे परिवार के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: