व्यापार मण्डल की ओर से शीघ्र अज्ञात चोरों के पकड़े जाने को लेकर 31 हजार रूपये का ईनाम की घोषणाशिवपुरी- जिला व्यापार मण्डल शिवपुरी की ओर से कोलारस क्षेत्र में व्यापारी साथी गिरीश जैन पुत्र प्रकाशचंद जैन निवासी कोलारस की दुकान के अंदर से अज्ञात चोरों के द्वारा बीती 26-27 जुलाई की रात्रि को कोलारस के बीच बाजार में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें 40 से 50 लाख रूपये के पुराने सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित चोर वहां लगा सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर तक ले गए। घटना की जानकारी लगते ही कोलारस के व्यापारियों में इस घटना के प्रति रोष व्याप्त रहा और जिला व्यापार मण्डल एवं कोलारस के व्यापारियों के द्वारा जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी अमन सिंह राठौड़ को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया। एसपी ने मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन व्यापारियों को दिया है।
इस अवसर पर जिला व्यापार मण्डल की ओर से अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू के द्वारा कोलारस में व्यापारी गिरीश जैन की दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर रोष प्रकट किया और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदाय करने की मांग एसपी से की गई। इसके साथ ही अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़ा जाकर चोरी गए माल बरामद होने पर नगद राशि 11 हजार रूपये के साथ पुलिस का सम्मान किया जाएगा, वहीं कोलारस व्यापारियों की ओर से भी 21 हजार रूपये की घोषणा इस चोरी के पर्दाफाश होने एवं चोरी गया माल बरामद करने को लेकर की गई। इस दौरान ज्ञापन का वाचन जिला व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश जैन आमोल के द्वारा किया गया। इस ज्ञापन में बताया कि कोलारस के व्यापारी गिरीश जैन की दुकान में हुई चोरी के मामले में कोलारस थाने में अपराध पंजीबद्ध हो गया है लेकिन घटना के बाद से अज्ञात चोर चोरी गए माल से सहित फरार है और इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही ना होने से जिला व्यापार संघ ने नाराजगी जताई है। साथ ही आवश्यक कार्यवाही की मांग करते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया जावे एवं जिला व्यापार मण्डल की ओर से अनुरोध किया गया है कि यदि पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूतरी में व्यापारियों को उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला व्यापार मण्डल के व्यापारी एवं कोलारस से व्यापारी इस ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से व्यापारियों के साथ मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी), विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), राजेश गोयल रजत, प्रवीण गोयल पिंकू, सौरभ सांखला, सुनील जैन, विनय गुप्ता, संजीव चौधरी, डिंपल जैन, पदम जैन वकील साहब, चन्द्रसेन जैन किलावनी, पदमचंद जैन कोलारस, इन्द्रकुमार जैन, दीपक सिंघल, दीपक प्रधान, हिमांशु अग्रवाल, प्रांशुल बसाई वाले, सुमत गुप्ता, भगवानदास अग्रवाल, संजू लुकवासा वाले, प्रदीप गोयल राजगढ़ वाले आदि सहित अन्य व्यापारी बन्धु शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment