---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 28, 2025

एक पेड़ मॉं के नाम अभियान को सार्थक किया लायंस क्लब साउथ ने : कलेक्टर रविन्द्र चौधरी




लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा थीम रोड स्थित नई तहसील परिसर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

शिवपुरी- एक पेड़ मॉं के नाम अभियान को सार्थकता प्रदान करने का कार्य समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने किया जहां नवीन तहसील परिसर के इस प्रांगण में रोपे गए वृक्ष रूपी पौधे भविष्य में ना केवल बड़े होकर यहां धूप से आमजन व स्टाफ को बचाव प्रदान करेंगें बल्कि शुद्ध वायु के रूप में प्राणवायु का कार्य भी करेंगें, बारिश के इस मौसम में ही पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधरोपण किया जाता है और इस पौधरोपण से अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगें। जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के इस आह्वान पर स्थानीय थीम रोड़ पर नवीन तहसील परिसर में लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया और अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद एसडीएम अनुपम शर्मा का लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन एवं सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम अनुपम शर्मा, तहसीलदार सिद्धार्थ सहित लायंस क्लब साउथ से रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ पवन जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। यहां जिलाधीश रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की प्रेरणा से व शिवपुरी एसडीएम अनुपम शर्मा के सानिध्य में एवं शिवपुरी तहसीलदार सिद्दार्थ शर्मा के सहयोग से लायंस कलब शिवपुरी साउथ के द्वारा वृहद वृक्षारापेण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पूरे परिसर में 71 विभिन्न प्रजाति के छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण हुआ। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने के उद्देश्य से यह वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संस्था के रीजन चेयरपर्सन सहित संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर पूरे परिसर में 71 वृक्षों को ना केवल रोपा बल्कि उन्हें सुरक्षित व संरक्षित करते हुए ट्री गार्ड सहित कवर किया, जिससे आने वाले समय में यह नवीन तहसील परिसर हरा भरा होकर पर्यावरण के अनुकूल हो। 

इस दौरान इस वृक्षारोपण कार्यक्रम संयोजक रवि मीरा गोयल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अखिल-प्रीति अग्रवाल, सौरभ-सोनाली सांखला, दीपक-ज्योति गुप्ता संयोजक गणों द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस संपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग क्लब के ऊर्जावान उपाध्यक्ष रवि पोद्दार, जितेंद्र राणा, पवन जैन नरवर का विशेष रूप से रहा। इस अवसर पर एसडीएम अनुपम शमा्र के द्वारा भी पौधरोपण के प्रति सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया एवं लगाए जा रहे वृक्षों के उचित रखरखाव के लिए भी सभी का ध्यान आकर्षित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की स्मृतियां संजोते हुए कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व कार्यक्रम संयोजकों को यादगार स्वरूप शॉल व मोमेंटें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव का भी सम्मान किया गया, जिनके विशेष सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन रुचि जैन के द्वारा किया जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे शामिल और किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ के वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के पवन जैन पीएस, पारस जैन, रविंद्र गोयल, सुनील बिसानी, मुकेश जैन खरई, गिर्राज ओझा, अर्पित बंसल, दीपक गुप्ता, संजय अग्रवाल, मयंक भार्गव, गिरीश जैन, संजीव जैन, नरेंद्र जैन भोला, सतीश मंगल, कृष्णमोहन गोयल, मुकेश जैन इंजी., नितिन सांखला, प्रवीण जैन, जे पी जैन, गंगाधर गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, बृजेश गोयल, निर्मल बंसल, मयंक भार्गव, दीपेश अग्रवाल, अंकुर सिंघल सहित मातृशक्ति टीम के द्वारा भी आगे आकर वृक्षारोपण किया जिसमें बर्षा जैन, बबीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, नीलम बिसानी, रितु अग्रवाल, मीना जैन, बीणा जैन, संगीता जैन, प्रीति अग्रवाल, वर्षा जैन, मोनिका जैन, कोमल राणा, कुसुम ओझा, सुमति वंसल, डौली बंसल, सपना अग्रवाल, शोभा जैन, कविता गोयल, उषा मंगल, नीलू जैन, सीमा गोयल,ममता जैन, लता जैन, अल्का जैन, शिखा सिंघल एवम अन्य क्लब मेंबर शामिल रही जिन्होंने यहां पौधरोपण किया।

No comments: