रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर किया सहयोग, रेडक्रास सोसायटी ने माना आभारशिवुपरी- गत दिवस होटल नक्षत्र गार्ड में सेवाभावी रेडक्रास सोसायटी के द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा भी सहभागिता निभाई गई और रक्तादाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप बांटे गए स्मृति चिह्न प्रदान करने में संस्था के द्वारा अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया। जिसके प्रति रोटरी क्लब शिवपुरी का कार्यक्रम आयोजक संस्था रेडक्रास सोसायटी के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा की गई।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन दीवान अरविन्द लाल, वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी के साथ ही रेडक्रास सोसायटी के द्वारा रक्तदान सम्मान समारोह में रोटरी क्लब शिवपुरी टीम हम 25-26 द्वारा रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तिगत रूप से कई बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर जीवन रक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में संयोजक संस्था के साथ शिरकत की। जिसमें रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कई बार रक्तदान कर चुके रक्त वीर जीवन रक्षकों को रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर नि:स्वार्थ भाव से की गई उनकी इस सेवा का सम्मान किया। यहां व्यक्तिगत रूप से कई बार एवं 50 से भी अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को विशेष रूप से साधुवाद करने वालों में रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला, अमिताभ त्रिवेदी, दिलीप वैश्य, मनीष गोयल, आशीष जैन, सर्वेश अरोरा, दीपक अग्रवाल, मदनमोहन गुप्ता, राजेश वर्मा, डॉक्टर ओ. पी.शर्मा, उपस्थित रहे, जिनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए रेडक्रास सोसायटी के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment