---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 14, 2025

परिमल समिति का संस्कृति पर्व प्रारम्भ, प्रथम चरण में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता




संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के मंत्र के साथ 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

शिवपुरी-सामाजिक संस्था परिमल समाज कल्याण समिति का संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के मंत्र के साथ संस्कृति पर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ प्रारम्भ हुआ,जिसमे 100 से अधिक बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लेकर पर्व की अच्छी शुरुआत की। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में चित्रकला, भाषण, कथा कथन व कहानी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सफल उधमी पारस जैन, यशपाल रावत व वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने अपना उद्वोधन दिया।

\संस्कृति पर्व की जानकारी व उद्देश्य बताते हुए परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि संस्कृति पर्व साहित्य की विलुप्त होती जा रही विधाओं को बचाने व भारतीय गौरव पूर्ण संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए है।इसके प्रथम चरण में आज ये प्रतियोगिता तो 20 जुलाई को कहानी प्रशिक्षण,27 जुलाई को दादा दादी ,नाना नानी की कहानी प्रतियोगिता 3 अगस्त को महिलाओं का जाग्रति कार्यक्रम और 10 अगस्त को शौर्य निनाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व पुरुष्कार वितरण के साथ आयोजन का एक माह पश्चात विधिवत समापन होगा। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि युवाओं की सोच वैज्ञानिक होनी चाहिए हमारा दर्शन हमारा ज्ञान भी विज्ञान सम्मत है,उसमें से अंधविश्वास व रूढिया जो पैरों में बेडिय़ां डाले उनसे मुक्त रहना चाहिए। 

इस अवसर पर समाजसेवी रावत समाज जिलाध्ययक्ष यशपाल सिंह रावत एवं जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र रावत भी मौजूद रहे। श्याम बिहारी सरल ने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक रूप में प्रमोद भार्गव, ब्रजेश तोमर, अशोक अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, आकांक्षा गौड़, आरती जैन पत्रकार, हेमलता चौधरी, शिवा पाराशर, अभिषेक दुबे, बसंत श्रीवास्तव, प्रदीप अवस्थी, अमान खान, डेविड शर्मा, योगेंद्र शुक्ला, राकेश मिश्रा रंजन मौजूद रहे। 14 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया व उत्साह प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अवस्थी तो आभार धर्मेंद्र धाकड़, रजनी राठौर व दिनेश प्रजापति ने व्यक्त किया।

No comments: