---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 16, 2025

रेल्वे स्टेशन पर थाना जीआरपी के द्वारा किया गया नशा मुक्ति को लेकर जागरूक


थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के निर्देशन में यात्रियों को नशे से दूरी है जरूरी-नशा मुक्त अभियान को किया सार्थक

शिवपुरी- नशा कोई भी हो, वह हमेशा जानलेवा और घर-परिवार को नुकसान देने वाला होता है इसलिए नशे से दूर रहें, जब भी रेल में सफल करें तो किसी भी प्रकार का नशा ना करें, साथ ही नशे से संबंधित कोई सूचना यात्रियों को मिले तो वह तत्काल थाना जीआरपी व रेल पुलिस बल के पुलिसकर्मियों को सूचना प्रदान करें ताकि समय रहते होने वाले अपराध को रोका जा सके, इसके साथ ही मप्र सरकार के द्वारा नशे से दूरी है जरूरी-नशा मुक्ति अभियान का आह्वान किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हरेक व्यक्ति नशे से दूर रहें और अपने घर-परिवार के साथ इस देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। नशे के प्रति यह जागरूकता प्रदान की थाना प्रभारी जीआरपी सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिंह रघुवंाशी ने जो स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर थाना जीआरपी द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान को सार्थकता प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर रेल्वे स्टेशन के आसपास और यात्रियों को नशे को लेकर जागरूक कर रहे थे, साथ ही यहां रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर आने-जाने वाले यात्रियों को ना नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल रघुवंशी अन्य थाना जीआरपी अमला आरक्षक सतेन्द्र भार्गव, अवधेश धाकड़, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments: