---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 16, 2025

बैराढ़ के अमरनाथ महादेव मंदिर पर उत्तरप्रदेश से पादरी शास्त्री बहिन नीलम यादव के श्रीमुख से हो रही श्रीमद भागवत कथा



भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान की लीलाओं का कथा में किया वर्णन

शिवपुरी/बैराढ़-जिले की बैराड़ तहसील में श्रीमद् भागवत यज्ञ का आयोजन अमरनाथ महादेव मंदिर ग्राम चक्क बनहेरा पर उत्तर प्रदेश से पादरी शास्त्री बहन नीलम यादव के श्रीमुख द्वारा सुनाया जा रहा है। बैराड़ क्षेत्र की समस्त यादव समय द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्म उत्सव का वर्णन श्रवण किया। शास्त्री नीलम यादव द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया और परिवार की वंशावली का का गायन किया। 

कथा में श्रवण करने पोहरी क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाहा, डॉक्टर तुलाराम यादव, भाजपा उपाध्यक्ष बैराड़ सहित समस्त क्षेत्रवासी बैराड़ मौजूद रहे। बता दें कि इन दिनों शिवपुरी जिले की तहसील बैराड़ क्षेत्र में यादव समाज द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का कार्यक्रम अमरनाथ महादेव मंदिर चक्कबनहेरा पर आयोजन किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश से शास्त्रीय नीलम यादव के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत सप्ताह का श्रवण सभी भक्त गणों द्वारा सुना जा रहा है। कथा में आज गोवर्धन पर्वत की पूजा हुई, सभी भक्तगणों ने अपने-अपने घर से खीर मालपुआ बनाकर गोवर्धन पूजा के लिए भाव के साथ भोग लगाया। श्रद्धालुओं द्वारा अमरनाथ महादेव मंदिर पर भागवत का हजारों की जनसंख्या में श्रवण किया जा रहा है। मंदिर के नजदीक लगे हुए ग्राम वासियों की तरफ से श्रोताओं के लिए रोज की तरह भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है।

No comments: