शॉर्ट व्हीडियों प्रदर्शित कर नशे के दुष:परिणामो को बताते हुये नशे से दूरी बनाने के लिये जागरुक कर शपथ दिलाई शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन गीता पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी मे जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, विद्यालय संचालक पवन शर्मा उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक शिववुरी द्वारा नशे के दुष:प्रभावों को बताते हुये नशे की लत लगने के संबंध मे बिस्तार मे चर्चा की। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बताया कि जब कोई नशा करता है तो बह उस नशे का आदि हो जाता है एवं नशा न मिलने की स्थिति में उसे बैचेनी, शरीर मे दर्द आदि समस्यों का सामना करना पडता है एवं नशे की जरुरतों को पूरा करने के लिये अपराध का रास्ता अपनाते हैं जिससे समाज मे अपराधिक गतिविधियां बड़ती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल के स्टाफ एवं लगभग 300 बच्चों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, सूबेदार पुलिस लाइन, स्कूल का स्टाफ एवं लगभग 300 बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment