---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 16, 2025

बच्चों की सतत निगरानी और स्कूली वाहनों का संचालन नियमों के तहत हो, अन्यथा होगी कार्यवाही : आरटीओ रंजना सिंह



जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में परिवहन विभाग ने की स्कूली बसों पर लगातार निगरानी, किए चालान

शिवपुरी। वर्तमान समय में स्कूल खुले हैं और किसी भी रूप में स्कूली वाहनों का संचालन नियमों के तहत हो यह सुनिश्चित करना है ताकि बच्चों की निगरानी भी बनी रहे और वाहन भी नियमानुसार संचालित हो सके, इसके बाद भी यदि कोई स्कूली वाहन नियमों के विपरीत संचालित होते हुए पाया गया तो संबंधित स्कूली वाहन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त बात कही जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने जिन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए है कि किसी भी रूप में बिना नियम निर्देश के स्कूली वाहनों का संचालन ना किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। 

इसी क्रम में जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्कूली वाहनों को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें वाहन में कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। पत्रकारों से चर्चा में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके शिक्षण के दौरान परिवहन में कोई बाधा ना आए, इसकी जिम्मेदारी हमारी है। इसके लिए हम स्कूली बसों की सतत निगरानी कर रहे हैं और स्कूल संचालकों को भी यह बात समझा दी गई है कि स्कूली बच्चों का जीवन खतरे में आया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सघन जांच टीम बनाकर हो रही स्कूल वाहनों की जांच, किए चालान
बताना होगा कि विगत एक पखवाड़े से जिला परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है जिसके क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा द्वारा स्कूली बसों की  सघन जांच की गई जिसमें सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल, और  ईस्टर्न हाईट स्कूल के 23 वाहनों की जांच की गई जिनमे कमियां पाए जाने पर रूपये 4000 की राशि का समन शुल्क वसूला गया। इसी तरह पुन: चेकिंग अभियान चलाकर इनोवेटिव स्कूल, दून पब्लिक स्कूल तथा रेडिएंट संस्थान के 22 वाहनों की जांच कर लगभग रूपये 8000 की राशि समन शुल्क के रूप में वसूली जाकर अब तक कुल रूपये 12000 की राशि परिवहन विभाग द्वारा इन स्कूलों से वसूली जा चुकी है, साथ ही सभी स्कूल संचालकों को आगाह किया गया है कि वह स्कूली बच्चों के परिवहन में खास तौर पर ऐहतिहात बरतें और उनके स्कूल आने जाने में किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए।

No comments: