माटी के गणेश बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशशिवपुरी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत चलाए जा रहे माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर तथा हरतालिका तीज के पवित्र अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड 37 अंतर्गत प्रजापति मंदिर में मिट्टी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वय डॉ रीना शर्मा, विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन, समिति अध्यक्ष गीता शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार हर घर में पर्यावरण र्फें्रडली गणेश जी की स्थापना हेतु चलाए जा रहे मिट्टी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं को मिट्टी के गणेश बनाकर अपने घरों में स्थापित करने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला समन्वयक डॉक्टर रीना शर्मा द्वारा बताया कि हम सभी को अपने घर पर पवित्र एवं शुद्ध मिट्टी से गणेश बनाकर उन्हें अपने घर में स्थापित करना चाहिए।
बाजार में मिलने वाले गणेश जी पीओपी से बनाए जाते हैं जो पर्यावरण अनुकूल नहीं होते, साथ ही उस पर किए जाने वाले कलर रासायनिक होने के कारण जब हम उनको विसर्जित करते हैं तो उससे जल और मिट्टी दोनों ही प्रदूषित होते हैं। अत: हम सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अपने घरों में मिट्टी के गणेश ही स्थापित करें। उपस्थित सभी महिलाओं को नि: शुल्क गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी से निर्मित का वितरण संस्था सचिव बीरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मथुरा प्रजापति, जे.पी.नामदेव,अरूण प्रताप सिंह गुर्जर , संतों सेन विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment