---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 19, 2025

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मिशन का विधायक ने किया शुभारंभ


महिलाओं को मिली नि:शुल्क जांच और दवाओं की सौगात

पिछोर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मिशन के अंतर्गत एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सभी महिलाओं को समस्त प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री प्रीतम लोधी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रीतम लोधी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत गंभीर है और एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की नींव रखती है। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और सभी से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक जी ने पांच जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए और टीबी से ग्रस्त मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु उन्हें फूड बास्केट भी प्रदान की। शिविर में जिला स्तर से आए सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और उचित परामर्श दिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला मंत्री श्री मनीष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रामकृष्ण पाराशर, श्रीमती पूनम सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री आशीष चौधरी, विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील लोधी, श्री गौरव मिश्रा, महामंत्री श्री मुकेश पंसारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश शर्मा, और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर हर्षवर्धन पुरोहित ने शिविर की व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया।

No comments: