---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 19, 2025

माता-पिता की पुण्य स्मृति में समाजसेवी जितेन्द्र रघुवंशी ने किया जरुरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण


पितृपक्ष में ग्राम चिटौरा के जरूरतमंद बच्चों को बांटी सामग्री 

शिवपुरी। पितृपक्ष के दिनों में असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी (जीतू) के द्वारा गुरुवार को अपनी माताजी स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी, पिताजी स्व.श्री नारायण सिंह रघुवंशी की पुण्य स्मृति में ग्राम चिटौरा के एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल में जरूरत मंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दान करना समाज का सबसे पुनित कार्य है,दानदाता के जीवन में शुभता व आशीर्वाद लाता है। उन्होंने कहा कि मैं और समस्त स्कूल स्टाफ हम रघुवंशी जी को बधाई और साधुवाद भी देते हैं कि वे आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करते रहे और जरुरतमंद बच्चों की सहायता करते रहे, ताकि वे शैक्षणिक सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी (जीतू) ने कहा कि मैं अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में कुछ न कुछ सामाजिक गतिविधियां करता रहता हूं, परंतु आज जब हम लोग शैक्षणिक सामग्री वितरित कर रहे हैं तो अंदर से एक विशेष ख़ुशी और शांति की अनुभूति हुई। 

श्री रघुवंशी ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि समाजसेवी संस्थाओं को भी इस ओर अग्रसर होना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को  सहायता मिल सकें। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक बच्चों को शैक्षणिक सामग्री की किट का वितरण किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, एडीपीसी अतर सिंह राजौरिया, तथागत फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र राठौर, हरवीर सिंह चौहान, नीरज कुमार छोटू, टिंकल झा के साथ शिक्षक गण अतुल चौधरी, एस.पी जाटव, जाऊउद्दीन खान, राकेश यादव, ममता बघेल, दिव्या चौरसिया, सौम्या शिवहरे सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments: