ड्राईंग जूनियर वर्ग में मेहल जैन प्रथम, सीनियर वर्ग में महक गुप्ता रही विजेता, फैंसी डे्रस महिला में खुशी रही प्रथमशिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के तत्वाधान में इन दिनों में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिभागियों ने फैंसी डे्रस, ड्राईंग एवं रील्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और श्रेष्ठ विजेता बनकर पुरूस्कार हासिल किया। इन प्रतिभागियों को जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल के द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आगामी 21 सितम्बर को प्रसिद्ध भजन गायिका पूर्णिमा दीदी की भजन संध्या का भव्य आयोजन गांधी पार्क में किया जा रहा है, साथ ही समाज की प्रतिभाओं सम्मान समारोह, आकर्षक गरबा डांडिया महोत्सव रहेगा। इस दौरान सांस्कृतिक समिति राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, डॉ.समर्थ अग्रवाल, राकेश गोयल, संगम अग्रवाल, लवली सिंघल, रेणु सिंघल के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गत दिवस अग्रवाल महिला महासभा के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता, अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा हरी सब्जियों से ज्वैलरी बनाओ, अग्रसेन विकास परिषद द्वारा फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन्हें मिला पुरूस्कार
इन प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम महालक्ष्मी वूमेन्स क्लब द्वारा आयेाजित ड्राईंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने अनेक-प्रकार के चित्र उकेरे जिसमें किसी ने प्राकृतिक पर्यावरण तो किसी ने महाराजा अग्रसेन, किसी ने पं.प्रदीप मिश्रा, पं.धीरेन्द्र शास्त्री, प्रेमनांद जी महाराज जैसे चित्र ड्राईंग में उकेरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान नेहल जैन, द्वितीय हर्षिता गुप्ता, तृतीय हंसवी गोयल, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान महक गुप्ता, द्वितीय स्थान शैल्वी गुप्ता एवं तृतीय स्थान साक्षी गुप्ता ने प्राप्त किया, यहां निर्णायकगण जतिन गोयल व संगीता धर्मेन्द्र जैन के द्वारा परिणाम घोषत किए गए, इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा रील्स डांस प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें प्रथम विधि सिंघल, द्वितीय संध्या जैन-टीना गुप्ता संयुक्त, तृतीय दीप्ति बंसल को स्थान हासिल हुआ। इसके बाद अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा फंैसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं में प्रथम खुशी, द्वितीय रिचा गुप्ता एवं तृतीय मीना गुप्ता रहीं,निर्णायक श्रीमती सविता जैन व श्रीमती गरिमा गुप्ता रही, अग्रसेन विकास परिषद द्वारा आयेाजित बच्चों की फैंसी डे्रस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम आरना अग्रवाल, द्वितीय अक्षिता जैन एवं तृतीय अनवी गुप्ता रही, सीनियर वर्ग में प्रथम आनवी अग्रवाल, द्वितीय आध्या अग्रवाल एवं तृतीय शैली अग्रवाल रही, इसमें निर्णायक अंकित सक्सैना एवं पूजा जैन रहीं। यहां अग्रसेन विकास परिषद समिति अध्यक्ष श्रीमती दीपा बंसल, महामंत्री संगीता जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू मित्तल, उपाध्यक्ष बबली अग्रवाल, संगठन मंत्री ऋतु जैन व कोषाध्यक्ष शिल्पी सिंघल के द्वारा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतिदिन कार्यक्रमों में समाजजन बढ़-चढ़कर भाग सपरिवार भाग ले रहे हैं।
आज सुंदरकाण्ड प्रश्रावली सहित किचिन क्वींस में होगा मुकाबला
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज 19 सितम्बर को अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा सुंदरकाण्ड प्रश्रावली प्रतियोगिता होगी तो वहीं अग्रोदय महिला मंडल द्वारा किचिन क्वीन्स प्रतियोगिता के बीच भी खिताबी मुकाबला होगा, इसके अलावा अग्रवाल महिला महासभा द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रतियोगिता एवं सांय के समय मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment