---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 2, 2025

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल द्वारा देवी विसर्जन का भव्य समापन, प्रतिभागी हुए सम्मानित







मंच के सम्मुख गुजरे विमानों, झांकियों ने मोहा मन और प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

शिवपुरी। श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वावधान में आयोजित नवरात्रि विसर्जन समारोह ने इस वर्ष एक यादगार छाप छोड़ी। माधव चौक चौराहे पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के क्रम में एक भव्य मंच सजाया गया, जहाँ से विभिन्न स्थानों पर स्थापित माताओं की मनमोहक झाँकियाँ और सुंदर विमान अत्यंत आकर्षक ढंग से निकाले गए।

इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष), अन्य विशिष्ट अतिथियों और समिति सदस्यों द्वारा माता की आरती एवं श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ द्वारा भारत माता की आरती भी की गई। इसके पश्चात् माधव चौक चौराहे पर माधव महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत मोहित महाराज ने उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। अध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और समिति सदस्यों  एड.संदीप वशिष्ठ, सचिव अरूण शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

जिपं अध्यक्ष व एसपी, डीन, एएसपी, डीएसपी अजाक रहे अतिथि
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में अमन सिंह राठौड़ (जिला पुलिस अधीक्षक), डॉ. डी. परमहंस (डीन, मेडीकल कॉलेज),संजीव मुले (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), और अवनीत शर्मा (डी.एस.पी. अजाक), जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुमत गुप्ता (ख्यावदा वाले) शामिल रहे। संरक्षकगणों और प्रायोजकगणों का भी समिति सदस्यों द्वारा शॉल, श्रीफल और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश गोयल, वरुण राजौरिया, शिखा मंगल, संगम अग्रवाल, विनीता जैन तथा मणिका शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मंच से गुजरने वाले विमानों, झांकी मंडलों का किया सम्मान, समितियों ने किया पूड़ी सब्जी का वितरण
मंच से गुजरने वाले समस्त विमानों, झाँकी मण्डलों और समाज सेवी संस्थाओं का भी नवदुर्गा मण्डल द्वारा सम्मान किया गया। देवी के स्वागत में समर्पित विभिन्न समितियों द्वारा शहर के कई स्थानों पर नि:शुल्क हलवा चना, शरबत, खिचड़ी और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया, जिसका नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने विशेष प्रस्तुतियाँ दीं और चल झाँकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया।

प्रतिभाऐ भी हुई सम्मानितमण्डल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें श्रीमती पूजा त्रिपाठी (वॉयस ऑफ ग्वालियर), कनिका सिंघल (विदेश मंत्रालय में चयन), और यश कविश्वर (कस्टम एण्ड जीएसटी में चयन) प्रमुख थे। डांस प्रतियोगिता में श्रीमती प्रियंका व्यास, डॉ. दीपमाला चौरसिया एवं श्रीमती नेत्रा जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ एड., सचिव अरूण शर्मा समेत समस्त समिति सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहरवासियों, जिला पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, और विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया। संयोजक संदीप वशिष्ठ ने शहरवासियों को दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएँ भी दीं।

No comments: