---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 3, 2025

ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियो को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्रों में स्व- घोषणा पत्र मान्य किए जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन


शिवपुरी-
अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के जिला अध्यक्ष कैप्टन पं चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्रों में स्व- घोषणा पत्र मान्य किये जाने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

जैसा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की अंतर्गत अधिसूचित सामान्य प्रशासन विभाग की सेवा आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईएसडब्ल्यूएस) जो संविधान के अनुच्छेद 341 एवं 342 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा राज्य  सरकार द्वारा समय- समय पर संशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ 85-25-4-84 दिनांक 26 दिसंबर 1984 द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य पिछड़ा वर्ग को प्रदत्त आरक्षण की परिधि में नहीं आते हैं, को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज सूची में स्व- घोषणा पत्र का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। 

उक्त पत्र में कहीं भी शपथ-पत्र अथवा नोटरी कृत दस्तावेज का उल्लेख नहीं है। अत: अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष मांग करती है कि(ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन में स्व घोषणा पत्र स्वीकार किया जाए। इस अवसर पर संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, जिलाध्यक्ष पं. चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पंडित सुरेन्द्र पाठक, कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, महा सचिव पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री पंडित सुनील शुक्ला, मीडिया प्रभारी पंडित मुकेश गौड़, सचिव पंडित संजय शर्मा, वरिष्ठ नागरिक हरि बल्लभ शर्मा उपस्थित रहे।

No comments: