---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 3, 2025

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि


कनक भवन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

शिवपुरी-देश के दो महान सपूतों महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जिन्हें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के द्वारा 2 अक्टूबर को श्रद्धांजलि देने और उनके संस्मरण को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कनक भवन पर आयोजित किया।

सर्वप्रथम भारत माता के सच्चे सपूत श्री लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पों के साथ उपस्थित बंधुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके पश्चात इन दो सच्चे सपूतों के संस्मरण पर परिचर्चा करते हुए राकेश भटनागर ने स्वरचित कविता के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किए, वही देवी प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने 1965 के युद्ध में विषमताओं के बावजूद उनके देश को संगठित कर और अन्न को बचाने के उनके प्रयास पर प्रकाश डाला। इस दौरान भूपेंद्र भटनागर ने बताया कि यह शास्त्री जी की विशेषता थी कि उन्होंने राजनीति में ईमानदारी और दृढ़ता की वो मिसाल पैदा की की कोई राजनेता उसे आज तक छू नहीं पाया। 

कार्यक्रम में राजीव श्रीवास्तव और विष्णु श्रीवास्तव ने उनके संस्मरणों से आज के युवाओं को सीख लेने की सलाह देते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभा के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने राजनीतिक सुचिता के लिए शास्त्री जी के योगदान की सराहना करते हुए उनके योगदान को आत्मसात करते हुए प्रेरक जीवन जीने की सलाह युवा वर्ग को दी। कार्यक्रम में शिक्षा प्रकोष्ठ से राजेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अनिल निगम और युवा प्रकोष्ठ से चिराग खरे, प्रभांशु भटनागर, गुलशन माथुर उपस्थित रहे एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव और देवेंद्र खरे भी उपस्थित रहे। संगठन के संरक्षक मंडल से जगनमोहन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में समाज की महान विभूतियों को याद करने और उनके जीवन लक्ष्यों को वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम की सराहना की और सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments: