---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 3, 2025

सर्वोच्च सेवा संकल्प के रूप में लायंस क्लब शिवपुरी साउथ का सेवांकुर सेवा सप्ताह की शुरुआत आज से

4 से 12 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा रूपों की जाएगी सेवा


शिवपुरी-
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुधीर वाजपेयी के निर्देशन में सर्वोच्च सेवा संकल्प के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा सतह सेवांकुर 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज शनिवार 4 अक्टूबर को भावनात्मक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण पर आधारित जब जागरूकता शिविर के साथ होगी। इसके साथ ही ओर सप्ताह भर सेवांकुर सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न सेवा कार्य साथ के द्वारा किए जाएंगे।

        सेवा सप्ताह सेवांकुर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा में प्रतिवर्ष लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जाता है इस बार टीम सर्वोच्च सेवा संकल्प के रूप में सेवांकुर नाम देकर सेवा सप्ताह 4 से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस सेवा सप्ताह में रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन इंजी. पवन जैन(पीएस), रीजन सेक्रेट्री लायन एड पारस जैन, जोन चेयरपर्सन लायन कपिल सहगल सहित सेवा सप्ताह के क्लब कॉर्डिनेटर लायन रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन (नरवर) एवं चेयरपर्सन लायन मुकेश गोयल, मयंक भार्गव,रविन्द्र गोयल, कृष्ण मोहन गोयल(बंटी) होंगे इसके साथ ही क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मिलकर पूरे सेवा सप्ताह सेवांकुर में अपनी सेवा प्रदान कर पीड़ित मानवता की सेवा कार्यों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।

यह होंगी सेवा सप्ताह सेवांकुर के तहत सप्ताह भर सेवा गतिविधिया

इस सेवा सप्ताह सेवांकुर में की जाने वाली सेवा गतिविधियों में शुरुआत 4 अक्टूबर को भावनात्मक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण पर आधारित जनजारुकता शिविर से होगी, इसके बाद 5 अक्टूबर को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली निकाली जाएगी, 6 अक्टूबर को पशु पक्षियों के रूप में सेवा कार्य करते हुए पशु एवं पक्षी सेवा दिवस मनाया जाएगा, 7 अक्टूबर को योग और ध्यान के माध्यम से तनाव एवं चिंता से मुक्ति विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 8 अक्टूबर को एक साथ हम विषय पर आधारित स्कूलों में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा, 9 अक्टूबर को अन्नपूर्णा सेवा के रूप में भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा, 10 अक्टूबर को दिव्यांग सेवा के रूप में विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायता की जाएगी, 11 अक्टूबर को मधुमेह(डायबिटीज) जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं सेवा सप्ताह सेवांकुर के रूप में अंतिम दिवस 12 अक्टूबर को सेवा सप्ताह में योगदान देने एवं सहयोग करने वालों का सम्मान समारोह (अवॉर्ड नाइट) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के साथी एवं सेवा भावी लोग मौजूद रहेंगे। सेवा सप्ताह सेवांकुर में सभी लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के पदाधिकारी एवं सदस्यों से की जाने वाली सेवा गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वाहन किया गया है।

No comments: